वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) शिविर के जागरूकता पोस्टर का विमोचन
AGRA | समाजसेवा के क्षेत्र में समर्पित महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा स्वास्थ विभाग के सहयोग से 15 दिसंबर, रविवार 2024 को आयोजित होने वाले नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड वृहद् शिविर को लेकर लोहामंडी स्तिथ महाराजा अग्रसेन भवन में आज आयोजित निशुल्क शिविर का पोस्टर विमोचन कर पूरी जानकारी दी गई।
समिति के महासचिव डॉ वीडी अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों को जागरूक करने और अधिक से अधिक नागरिकों तक योजना का लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया।
डॉ अग्रवाल ने बताया महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, जो कि समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के लिए सेवाभाव से कार्य करती है, ने इस बार 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया है। इस शिविर में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे जयपुर हाउस और आसपास के क्षेत्रों सहित पूरे आगरा के वृद्धजन नागरिक लाभान्वित हो सकें।
समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर 15 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित होगा। शिविर में लाभार्थियों को बिलकुल नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
डिप्टी सीएमओ डॉ मुकेश चौधरी ने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड और ओटीपी के लिए मोबाइल साथ लाना होगा।
आयुष्मान योजना के प्रमुख लाभ के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को ₹5 लाख तक का वार्षिक मुफ्त इलाज मिलेगा।किसी भी सरकारी अथवा पंजीकृत निजी अस्पताल में कार्डधारक को हार्ट सर्जरी, कैंसर का इलाज, किडनी ट्रांसप्लांट, कीमोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी जैसी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान की जायेंगी।
अस्पताल में भर्ती के दौरान किसी प्रकार का नकद भुगतान नहीं करना पड़ता।
मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा, “हमारा प्रयास है कि समाज के वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना का अधिकतम लाभ मिले। यह योजना हर परिवार को वार्षिक ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान करती है, जो बुजुर्गों के स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”
शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए आज आयुष्मान कार्ड शिविर का पोस्टर विमोचन महासचिव डॉ वीडी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल डिप्टी सीएमओ डॉ मुकेश चौधरी , मुरारी प्रसाद अग्रवाल रामरतन मित्तल ओपी गोयल उमाशंकर अनुराग मित्तल डॉ अम्बरीश अग्रवाल द्वारा किया गया। पोस्टर में शिविर की सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। यह पोस्टर पूरे आगरा में वितरित किए जाएँगें ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर के प्रति जागरूक हो सकें।
समिति के अनुराग मित्तल ने आगरा शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के बुजुर्गों को शिविर में लेकर आएं और योजना का लाभ दिलाएं।
समिति ने शहर के सभी नागरिकों, सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील की है। आयोजन स्थल पर बुजुर्गों के लिए जल पान व्यवस्था और सहायता के लिए श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट की टीम तैनात रहेगी। भीड़ से बचने के लिए 9359320682 पर निशुल्क पंजीकरण करायें।
Comments
Post a Comment