AGRA | आगरा में जनमानस को व्यवसाय के माध्यम से समाज सेवा हेतु एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल का प्रयास किया जा रहा है। मौक़ा था सैनिक थीम पर आधारित वैश्विक रेस्टोरेंट बाईसी ब्रिगेड के उद्घाटन का जो एन एच 19 कैलाश मोड़, सिकंदरा पर स्थित है।
होटल के रूप में सृजित “बाईसी ब्रिगेड” भारत वर्ष में एक अनूठा प्रयास है। यह एक होटल होने के साथ दुर्लभ वस्तुओं का संग्रहालय है तथा युवाओं को राष्ट्र भक्ति और जीवन में कुछ कर गुज़रने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से बनाया गया है।
होटल को पूर्ण रूप से सैन्य इकाइयों के अनुरूप साज-सज्जा दी गई है। जिसमें ज़मीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, सैन्य तोपखीना, सैना के मोर्चे, पुराने कैमरे, भारतीय रियासतों के दुर्लभ सिक्के को अवलोकनार्थ बख़ूबी दर्शाया गया है तथा समाज के प्रेरणास्रोत महापुरुषों की तस्वीर इत्यादि प्रदर्शित की गई है।
बाईसी ब्रिगेड का उद्देश्य के प्रतिभावान युवाओं और लोगों का समय समय पर सम्मानित करना और जीवन में कुछ कर गुज़रने के लिए प्रेरणा देना है।
बाईसी ब्रिगेड का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेना के जनरल, ब्रिगेडियर ओ के साथ ब्रिगेडियर कर्नल के साथ समाज के हर वर्ग वर्ग के लोग तथा जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment