मुजफ्फरनगर में टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शुभी पाराशर ने जीत गोल्ड




यूपी के मुजफ्फरनगर में ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर विद्यालय 13वे  टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आगरा की शुभी पाराशर ने अंडर 11 मैं गोल्ड जीतकर आगरा का और अपने स्कूल सेंट पैट्रिक का नाम रोशन किया फाइनल में एस माझी मथुरा को 3 _0 से हराया , सेमी फाइनल में सेमरिद्धि दीक्षित मुजफ्फरनगर जी सी पी एस स्कूल को हराया, इस टूर्नामेंट में 30 जिले के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया काफी टफ कंपटीशन होने के बावजूद शुभी गोल्ड मेडल लेने में कामयाब रही, मुजफ्फरनगर के ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल प्राचार्य आजाद वीर जी ने बताया यह आयोजन प्रतिवर्ष स्वर्गीय जितेंद्र कुमार एवं स्वर्गीय विभोर संगल की स्मृति में कराया जाता है शुभी की जीत से आगरा बासी और खेल जगत और उसके स्कूल सेंट पैट्रिक में खुशी की लहर है, शुभी के कोच मनोज पाराशर ,सौरभ पोद्दार ने बताया की शुभी अपने बड़े भाई हैरी पाराशर जो इंटरनेशनल प्लेयर है उनके पद चिन्ह  पर चलते सफलता की सीडी  चढ़  रही है ,हर्ष व्यक्त करने वालों में इंडियन टेबल टेनिस एसोसिएशन की जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर अलका शर्मा, क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष तपेश शर्मा कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीतिश शर्मा ,शालू तिवारी, हार्दिक पालीवाल, रजी अहमद, जुनैद सलीम आज ने उज्जवल भविष्य की कामना की सर्व  ब्राह्मण कुल समाज समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा , एमएम शर्मा जी, अनिल पाठक,प्ले स्कूल फेडरेशन के डायरेक्टर विवेक गर्ग,उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर आशुतोष गौतम, रविंद्र पाराशर ,मुकेश पाराशर ने जीत की बधाई दी।


Comments