28 एवं 29 दिसम्बर को ताज महोत्सव-2025 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि की चयन परीक्षा होगी आयोजित


- होटल ग्राण्ड, आगरा में  होगी आयोजित।

28 एवं 29 दिसम्बर को ताज महोत्सव-2025 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि की चयन परीक्षा


आगरा। हर वर्ष की भांति ताजनगरी मंे लगने वाले ताज महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है। पिछले दिनों मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा हुई मीटिंग में आगामी माह में होने वाले ताजमहोत्सव को भव्य एवं आर्कषित बनाने के लए विचार विर्मश किया गया था। जिसके बाद ताज महोत्सव समिति ने अवगत कराया है कि आगामी ताज महोत्सव-2025 (18 फरवरी से 02 मार्च 2025) हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा (आडिशन) दिनॉक 28 एवं 29 दिसम्बर 2024 (शनिवार एवं रविवार) को प्रातः 10.00 बजे से सॉय 05.00 बजे तक होटल ग्राण्ड, आगरा कैन्ट, आगरा में आयोजित किया जायेगा।

 जिसमें विभिन्न विधाओं यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यक्रम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग करने का कष्ट करें। 

उन्होंने यह भी बताया है कि सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिसमें प्रतिभागी का नाम, पता एवं मोबा० न० के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना दिनॉक 28 एवं 29 दिसम्बर 2024 को कार्यक्रम से पहले रजिस्टर करायें। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय 64 ताज रोड, आगरा पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Comments