जानें साल 2025 में क्या कहते है आपके सितारे, अंक ज्योतिष के साथ: डॉ. शिल्पा जैन




Dr. Shilpa Jain

वक्त अपनी रफ्तार से चलता रहता है वह किसी के लिए रुकता नहीं है इस प्रकार 2024 खत्म हुआ और 2025 में हम प्रवेश कर रहे हैं 2024 किसी के लिए बहुत ही सुखद रहा और कुछ के लिए दुखद भी रहा होगा मैं यही कामना करती हूं कि 2025 जो मंगल का साल है वह सब के जीवन में मंगल लेकर आए कुछ सामान्य ज्योतिष और अंक ज्योतिष विश्लेषण 2025 के लिए इस प्रकार है-

2025 बहुत ही महत्वपूर्ण साल है क्योंकि चार महत्वपूर्ण ग्रह शनि गुरु राहु केतु अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार भी यह साल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह मंगल का साल है।

29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में प्रवेश करेंगे 14 मई 2025 रात्रि में गुरु मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे 18 मई 2025 में राहु कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे एवं केतु सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सभी 12 राशियों में कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य देखें जाएंगे।

मेष राशि- आय में बढ़ोतरी होगी नए लोगों का जीवन में आगमन होगा किंतु विद्यार्थी वर्गों का रुचि पढ़ाई से भटकेग मेष राशि वालों की शनि की साडेसाती शुरू हो जाएगी शेयर और लॉटरी में पैसे ना फसाए, जाने का मौका मिलेगा किंतु बच्चों से संबंधित चिंता रहेगी फालतू क्लेश से बचें अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार न करें शादी का योग बनेगा धार्मिक यात्राएं होंगी किंतु भाई बहन से अनबन होने की संभावना है।

वृष राशि- समय अनुकूल है आय में बढ़ोतरी होगी कारोबार बढ़ेगा किसी भी प्रकार का नया काम शुरू करने का उत्तम समय कुटुंब में वृद्धि होगी परिवार में शुभ कार्य होंगे किंतु मां के स्वास्थ्य पर ध्यान रखें एवं प्रॉपर्टी खरीदने से पहले बड़ों से सलाह अवश्य ले।

मिथुन राशि- समय अनुकूल रहेगा आपकी सोच बड़ी होगी कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी धार्मिक यात्रा और विदेश यात्रा के योग बनेंगे किंतु आलस से बचें का काम चल पर ना टाले भाई-बहनों से अनबन होने की संभावना।

कर्क राशि- शनि की ढैया खत्म हो रही है रुके हुए काम पूरे होंगे धर्म ध्यान में रुचि बढ़ेगी दूर यात्रा संभव होगी खर्च बढ़ेगा किंतु बच्चों की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी दातों का ध्यान रखें वाणी पर संयम रखें।

सिंह राशि- शनि की ढैया शुरू हो रही है आलस ना करें नॉनवेज और मदिरा से दूर रहे स्वास्थ्य का ध्यान रखें वैवाहिक जीवन में तनाव की संभावना किंतु आय में वृद्धि होगी बच्चों से खुशी मिलेगी किसी भी प्रकार का निर्णय बड़ों की सलाह से ले।

कन्या राशि- बहुत शुभ साल रहेगा कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी आय बढ़ेगी सर्विस और आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा सारे रास्ते खुलेंगे विदेश से लाभ होगा मन में धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी।

तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए मिश्रित फल मिलेगा सेहत का ध्यान रखें बच्चों पर ध्यान रखें बच्चों की चिंता रहेगी किंतु आए अच्छा रहेगा धार्मिक यात्रा होगी मानसिक शांति बनाकर रखें प्रेम संबंधों में दूरी आने की संभावना।

धनु राशि- शनि की ढैया लगेगी किंतु राहु की स्थिति उत्तम रहेगी व्यापार में लाभ होगा प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनेंगे किसी भी प्रकार का निर्णय सोच समझकर करें आलस त्यागे एवं मां की सेवा करें।

मकर राशि- सनी की साडेसाती खत्म होगी धन का आगमन होगा व्यापार में वृद्धि होगी धार्मिक भावना भरेगी किंतु अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें वाणी पर संयम रखें नियमित रूप से व्यायाम करें

कुंभ राशि- शनि की साडेसाती का अंतिम चरण अतः किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन बढ़ सकता है अविवाहित लोगों का विवाह का योग विद्या और ज्ञान बढ़ेगा सर से बोझ कम होगा नई विचार आएंगे किंतु नकारात्मक विचारों से दूर रहे।

मीन राशि - शनि की साडेसाती का द्वितीय चरण शुरू होगा, ज्यादा सोच नहीं फालतू खर्च बढ़ेगा स्वास्थ्य पर ध्यान रखें और सकारात्मक किताबें पढ़े।

सभी राशि वाले जो जैन धर्म के अनुयाई है वसुपूज्य स्वामी की पूजा पश्चाल पूरे साल करें एवं सनातन धर्म के लोग हनुमान जी की पूजा पूरे साल करें।

अंक ज्योतिष के अनुसार 2024 शनि का साल था और 2025 मंगल का साल है मंगल एक क्रोधी स्वभाव का ग्रह है एक्सीडेंट का कारक ग्रह है प्रॉपर्टी का कारक ग्रह है एवं रक्त का कारक है। जन्म तारीख के अनुसार 2025 का विश्लेषण इस प्रकार है-

1,10,19,28- किसी भी महीने की इन तारीखों में जन्म लेने वाले जातक में सूर्य ग्रह के प्रधानता होती है और यह साल मंगल का है सूर्य और मंगल दोनों ही क्रोधी स्वभाव के गृह माने गए हैं अतः इस साल इन तारीखों में जन्म लिए जातक को अपने गुस्से में कंट्रोल रखना चाहिए व्यायाम नियमित रूप से करें सूर्य भगवान को जल अर्पित करें अपने घर के पूर्व और दक्षिण दिशा को साफ रखें मंगलवार वाले दिन मांसाहार और अल्कोहल का त्याग करें

2,11,20,29- तारीख में जन्मे व्यक्ति के अंदर चंद्र ग्रह की प्रधानता होती है चंद्रमा एक समय ग्रह है और मंगल उग्रता है अतः सोच समझकर निर्णय ले अविवाहित लोगों के विवाह के योग है स्वास्थ्य पर ध्यान दें हाल का रंग के कपड़े धारण करें चंद्रमा के मंत्र का जाप करें घर के उत्तर पश्चिम एवं उत्तर दिशा को साफ रखें

3,12,21,30- इन तारीखों में जन्मे लोगों के अंदर गुरु ग्रह की प्रधानता रहती है धन के लिए यह साल अच्छा है किंतु स्वास्थ्य पर ध्यान रखें अगर आपके गुरु है तो उनका दर्शन अवश्य करें घर के उत्तर पूर्वी दिशा में बैठकर ध्यान करें पानी ज्यादा पिए जिनको संतान प्राप्ति में दिक्कत हो रही है इस साल संतान होने के योग हैं घर के पूर्व एवं उत्तर पूरब दिशा को साफ रखें जल का सेवन ज्यादा करें

4,13,22,31- इन तारीखों में जन्मे व्यक्ति के अंदर राहु ग्रह के प्रधानता होती है अपनी वाणी में कंट्रोल रखें नॉनवेज एवं अल्कोहल से दूर रहे प्रॉपर्टी बनने के योग है लगातार व्यायाम करें भोजन का त्याग करें मसालेदार और तली हुई भजन से दूर रहे घर की दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम दिशा को साफ रखें

5,14,23- इन तारीख में जन्मे लोगों के अंदर बुध ग्रह की प्रधानता होती है जीवन में बदलाव आएगा खर्च बढ़ेगा त्वचा एवं पेट संबंधित परेशानी की संभावना व्यायाम नियमित रूप से करें घर के उत्तर पश्चिम दिशा को साफ रखें मेडिटेशन करें हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करें

6,15,24- महीने की इन तारीखों में जन्मे व्यक्ति के अंदर शुक्र ग्रह के प्रधानता होती है अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें मिलनसार स्वभाव बनाएं कोई भी कार्य जल्दी बाजी में ना करें अविवाहित लोगों के विवाह के  योग है भारत का ध्यान राखी नहीं तो वजन बढ़ सकता है शुक्र ग्रह के मंत्र का जाप करें समय-समय पर स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहे विद्यार्थी पलकों को मेहनत करने की आवश्यकता है हल्के रंग के कपड़े धारण करें जैन संप्रदाय के लोग सुविधि नाथ भगवान एवं वासु पूज्यभगवान की आराधना करें

7,16,25- इन तारीखों में जन्मे लोगों के अंदर केतु ग्रह की प्रधानता होती है पेट संबंधित रोग होने की संभावना सूर्यास्त के पश्चात भारी खाना ना खाएं व्यायाम नियमित रूप से करें जमीन में बैठकर ध्यान करें हल्के रंग के कपड़े धारण करें शिवजी को जल्द से अभिषेक करें बुधवार के दिन गणेश जी के सामने दीपक जलाएं घर के दक्षिण एवं उत्तर पूर्व दिशा को साफ रखें जैन संप्रदाय के लोग पारसनाथ भगवान एवं वासु पूज्य स्वामी का ध्यान करें

8,17,26- इन तारीख में जन्मे लोगों के अंदर शनि ग्रह की प्रधानता रहती है अतः यह साल मेहनत का साल है मेहनत बहुत करना पड़ेगा खर्च बढ़ेगा मसालेदार भोजन का त्याग करें धार्मिक स्थल में जाकर महासेवा प्रदान करें घर की पूर्व एवं उत्तर पूर्व दिशा को साफ रखें कोई भी नया काम करने से पहले अपने गुरु से सलाह अवश्य लें जैन संप्रदाय के लोग मुनि सुब्रत स्वामी एवं वासु पूज्य स्वामी का ध्यान करें

9,18,22- महीने की इन तारीख में जन्मे लोगों के अंदर मंगल ग्रह की प्रधानता आती है और यह साल भी मंगल का है अतः अपने गुस्से पर काबू रखें वाणी पर नियंत्रण रखें पसीना खूब बहाए जमीन में बैठकर खाना खाएं घर के दक्षिण एवं दक्षिण पूरब दिशा को साफ रखें लाल रंग का प्रयोग ना करें छोटी-छोटी बातों  के कारण झगड़ा ना करें आवारा कुत्तों को रोटी दें नॉनवेज और शराब का सेवन न करें हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करें ब्लड डोनेट करें जैन संप्रदाय के लोग वासु पूज्य स्वामी का ध्यान करें।

2025 में 4 ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे एवं यह मंगल का साल है अतः सामान्य रूप से सभी जातकों को बहुत सावधानी रखनी है मेहनत खूब करना है व्यायाम करना है सुबह जल्दी उठना है सूर्य भगवान को जल अर्पित करना है धर्म ध्यान में रुचि बढ़ानी है ब्लड डोनेट करना है व्यर्थ के झगड़ा से बचाना है। किसी भी बॉलीवुड के महानायक के स्वास्थ्य में गड़बड़ी होने की आशंका है युद्ध की स्थिति बन सकती है भयानक गर्मी पड़ेगी अतः यह साल शांतिपूर्वक बीते एवं अपनी कुंडली का विश्लेषण ज्योतिष और अंक ज्योतिष दोनों के हिसाब से किसी अच्छे ज्योतिषी से अवश्य कराए।

   2025 आपके जीवन में मंगल लेकर आए उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए एवं मां लक्ष्मी की कृपा और आदि दादा की कृपा आपकी पूरे परिवार पर रहे इसी शुभकामना के साथ

      एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर शिल्पा जैन 


Comments