आगरा रत्न अवार्ड्स - 2024 : 29 दिसंबर को आगरा में 10 श्रेणियों में सम्मानित होंगी शहर की प्रतिभाएं

 


आगरा। सामाजिक संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा रविवार को कोठी मीना बाजार स्थित सत्तो लाला फ़ूड कोर्ट पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के सदस्यों और पदाधिकारियों द्वारा "आगरा रत्न अवार्ड्स - 2024" कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। संस्था के अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी और महामंत्री रोहित वडेरा ने बताया की आगामी 29 दिसंबर 2024 रविवार को पंचकुइयां स्थित "माथुर वैश्य महासभा भवन" में "आगरा रत्न अवार्ड्स" कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 3 बजे से किया जाएगा । जिसमे 10 श्रेणी  समाजसेवा,चिकित्सा,खेल,शिक्षा, नारी शक्ति,प्रकृति प्रेमी,पशु प्रेमी,पत्रकारिता, व्यापारी और कला और संस्कृति के अंतर्गत शहर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।

 इस मौके पर संरक्षक सुनील शर्मा, संरक्षक महेन्द्र खण्डेलवाल,रोहिताश्व श्रीवास्तव, चंद्रशेखर शर्मा,वंदना सिंह,अजय कुमार त्रिपाठी,विकास गुप्ता,के.लाल.त्रिलोकानी,वीरे भाई,नरेन्द्र कुमार वडेरा,हेमन्त प्रजापति पार्षद,मनोज उपाध्याय, संजय शर्मा,दिलीप खण्डेलवाल, नीरज कांत,दीपेश जैन, डॉ अनुरंजन भारद्वाज,अंकुर जैन,विनोद शर्मा,गौरव अग्रवाल,अरिहंत जैन, हिमांशु गुप्ता, भास्कर भूषण जैन,अमित शर्मा, धीरज वर्मा, अनुराग मिश्रा, सुशांत कंसल,अनुज खण्डेलवाल, निर्मला मुख्य तौर पर मौजूद रहे ।

Comments