प्रिसेज स्कूल ने धूमधाम से मनाया 14वा वार्षिकोत्सव



आगरा। प्रेसज स्कूल का 14वाँ वार्षिकोत्सव हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ सूर सदन, हरी पर्वत, आगरा में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता डायरेक्टर प्रिलुड स्कूल, अजय दुबे ( आईटीओ) द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया । दीप  प्रज्वलन में विवेक गर्ग पायल गर्ग राजेंद्र पाराशर,सतीश चंद्र शर्मा, सुनील मिश्रा, योगिता मिश्रा साथ रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ की। इसके पश्चात  प्लेग्रुप के बच्चों ने राजस्थान थीम पर अद्भुत डांस परफॉर्मेंस करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने दादी अम्मा दादी अम्मा..., आज है संडे..., ब्रदर एंड सिस्टर डांस...., तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटक पर भी सुंदर प्रदर्शन दिए ।

कक्षा 2 के बच्चों द्वारा पुराने समय के जीवन व आधुनिक जीवनशैली में आए बदलावों को लेकर एक नाटक का प्रदर्शन किया, जिसमें माता-पिताओं को यह संदेश दिया गया कि वर्तमान में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल व आधुनिक उपकरण किस तरह से हानिकारक हो सकते हैं। 

प्रिसेज स्कूल की द्वितीय शाखा के विद्यार्थियों ने आरंभ है प्रचंड...., राम आएंगे...., पपेट डांस व सुंदर भरतनाट्यम पर अद्भुत प्रस्तुतियां दी। भरतनाट्यम में शुभी पाराशर की प्रस्तुति बहुत शानदार रही। 

कार्यक्रम में कुछ विशेष अतिथियों में शुभम दुबे, नैना दुबे, श्रीमती सीमा दुबे, श्रीमती सर्वेश पाराशर,आशुतोष शर्मा, एमएम शर्मा, हरीश शर्मा, मनोज  पुंडीर , अनिल पाठक, मनोज पाराशर,मुकेश पाराशर आदि उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ और टीचर्स का भी विशेष योगदान रहा, इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में  कॉन्फिडेंस आता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को सामाजिक संदेश भी दिया जाता है । इस प्रकार के कार्यक्रम को करने में बहुत ही धैर्य  अनुशासन और मेहनत की आवश्यकता होती है और यह गुण स्टूडेंट को सीखने को मिलते हैं।

स्टूडेंटो ने इस रंगारंग कार्यक्रम को बहुत ही सफलतापूर्वक करके सभी लोगों का मन मोह लिया।

Comments