आगरा। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन के 88वें जन्म दिवस पर उनके निवास पर उन्हें सम्मानित किया गया। स्वाधीनता सेनानी एवं पत्रकार स्व. रोशन लाल गुप्त ’करुणेश’ जी के परिवार की ओर से डॉ. राजेंद्र मिलन के निवास पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम में संजय गुप्त, आदर्श नंदन गुप्ता एवं शरद गुप्ता ने शाल, पुष्प माल व पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर उनके दीर्घ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर संजय गुप्त ने कहा कि मिलन जी का साहित्य के साथ साथ नवोदित साहित्य सेवियों को प्रोत्साहित करने में योगदान अनुकरणीय है। आदर्श नंदन ने मिलन जी के करुणेश परिवार के साथ संबंधों को याद किया। शरद गुप्ता ने ब्रज भाषा में रचित कविता से मिलन जी के शतायु की कामना की।
डॉ. मिलन ने दिवंगत करुणेश जी का स्मरण किया और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान करुणेश जी को ही समर्पित है, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है।
Comments
Post a Comment