सर्वजन वैलफेयर सोसायटी ने किया वरिष्ठ साहित्यकार रमा वर्मा श्याम हुई मिलन जी अवार्ड से सम्मानित, भीमाबाई होलकर पर नाटक का हुआ मंचन
आगरा। सर्वजन वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश आगरा के तत्वावधान में रविवार को सेठ पदम चंद जैन कॉलेज के सभागार में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ राजेंद्र मिलन की ओर से मिलन जी अवार्ड का पुरस्कार वरिष्ठ कवयित्री राम वर्मा श्याम के उपन्यास जरा याद करो कुर्बानी पर उन्हें प्रदान किया गया। इस दौरान कवयित्री रमा वर्मा को सरस्वती सम्मान से नवाजते हुए एक प्रशस्ति पत्र, शॉल, पट्टिका उड़ाकर व 5100 रुपये की नगद राशि भेंट की गई। समारोह के अध्यक्ष तपन ग्रुप के डायरेक्टर सुरेश चंद्र गर्ग, मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गायिका कवयित्री निशि राज, विशिष्ट अतिथियों में डॉ. शशि गुप्ता, श्रीमती राज चौहान, सुधा वर्मा के अतिरिक्त समिति के अध्यक्ष नीरज मिलन ,उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण धनगर, महासचिव राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष नितेश मिलन एवं संरक्षक अशोक अश्रु विद्यासागर, सुशील सरित, विमल कुमार, हेमंत कुमार, राजरानी, मीरा, कंुजन, रोहित सिन्हा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
तदुपरांत अंग्रेजी शासन के विरुद्ध राजवंशीय प्रथम वीरांगना भीमाबाई होलकर के अनूठे शौर्य प्रदर्शन पर एक नाटिका का मंचन किया गया। रचनाकार डॉ मिलन, निदेशक सुशील सरित एवं कलाकारों में पूजा तोमर,भूमि माथुर, आरोही,चंद्रशेखर शर्मा, हरीश भदोरिया, डॉ.असीम आनंद ,हरीश अग्रवाल श्ढपोरशंखश्, दिनेश श्रीवास्तव, इन्दल सिंह इन्दु, सुधीर शर्मा ,रजनी सिंह, पदमावती पदम, हरवीर परमार,रूपेश मल्होत्रा आदि ने भाग लिया।
संगीत सुभाष सक्सेना ने दिया और संगत की राज मैसी ने ध्वनयाकंन किया अंकुर बंसल ने। पूरे कार्यक्रम का संचालन अशोक अश्रु ने किया। धन्यवाद ज्ञापित किया नीरज मिलन ने
Comments
Post a Comment