आगरा। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति आगरा के तत्वाधान में गोपाष्टमी के उपलक्ष में समिति के अध्यक्ष श्रीमान सतीश चंद्र शर्मा जी और पदाधिकारी श्रीमान शिव नारायण दुबे जी (एडवोकेट) के नेतृत्व में कृष्ण एस्पायर दयालबाग आगरा के निवासियों और समिति के सदस्यों के साथ गौ माता सुरभि जी का पूजन किया गया, गौ माता को वस्त्र उड़ा कर, हरा चारा,मिठाई, फल, पकवान आदि का भोजन कराया गया उनकी आरती उतारी गई, सभी सदस्यों ने गौ माता का चरण बंधन किया उनकी प्रशंसा में गीत गाए, श्रीमान शिवनारायण द्विवेदी द्वारा गौ माता की महत्वता के बारे में वर्णन किया, गौ माता की सेवा इस कलयुग में सबसे बड़ा धार्मिक कर्म है क्योंकि गौ माता के अंतर्गत सारे देवता निवास करते हैं भगवान श्री कृष्ण ने भी अपनी लीला में गौ माता को अपने साथ रखा और गौ माता से अपना प्रेम प्रदर्शित किया, गौ माता की सेवा से हमारे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं, गौ माता की सेवा के द्वारा ही हमें अपने सभी देवी देवताओं और भगवानों की पूजा करने के बराबर फल प्राप्त होता है
गोपाष्टमी पर समिति के सभी सदस्य और कृष्ण एस्पायर दयालबाग आगरा के सभी निवासियों ने कृष्ण एक्सपायर में गौ माता को सभी के दरवाजे पर जाकर अपने-अपने घर को गौ माता के चरणों से पवित्र किया , गौ माता की परिक्रमा लगाई और उनकी सेवा की इस धार्मिक कर्म में सहयोग कर्ता श्रीमान अनुज पोरवाल, अनुज गौतम, एस सी कुलश्रेष्ठ, एम एम शर्मा जी, निरंकार भारद्वाज जी, राजेंद्र पाराशर, आशुतोष शर्मा जी, श्रीमती प्रीति मिश्रा जी, निशांत अग्रवाल जी, अरविंद गौड़, नेहा गोस्वामी, निरुपमा गौतम जी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment