उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की स्टडी विजिट पर शुक्रवार को आईं ऑस्ट्रेलियाई नर्सें विश्वस्तरीय इलाज और सुविधाएं देख हुई गदगद
- उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में इलाज विश्वस्तरीय: गेल एलिमर
- स्टडी विजिट पर आईं ऑस्ट्रेलियाई नर्सें सुविधाएं देख गदगद
आगरा। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की स्टडी विजिट पर शुक्रवार को आईं ऑस्ट्रेलियाई नर्सें विश्वस्तरीय इलाज और सुविधाएं देख गदगद हो गईं। प्रतिनिधिमंडल ने रेनबो आईवीएफ, न्यूरो आईसीयू, हार्ट सेंटर को देखा और तारीफ की। उन्होंने डॉक्टरों के साथ भारत में लड़कियों की स्थिति पर भी चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल की लीडर गेल एलिमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने अस्पताल की विजिट की। यहां अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं देखने को मिलीं। छोटे शहरों में भी ऐसा हो रहा है, इस पर उन्होंने हैरानी जताई। कहा कि यहां कई अच्छी चीज हैं जैसे विदेश की तुलना में आधे से भी कम दामों पर इलाज, दर्द रहित डिलीवरी, दूरबीन विधि से बच्चेदानी का इलाज और रियायती दर पर डायलिसिस आदि। ऐसा अभी तक सिर्फ विकसित देशों में ही देखने को मिलता था , लेकिन छोटे शहरों में होना तारीफे काबिल है। यहां ऐसी आधुनिक मशीनें हैं जो ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में नहीं हैं।
गेल एलिमर ने मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की भी प्रशंसा की। इस योजना के तहत आयुष्मान लाभार्थी एवं इस वर्ष से 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment