नाट्यकर्म संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय महोत्सव का हुआ भव्य समापन

 




- तलाश से शुरू होकर कोई एक रात नाटक से दिखाई महिलाओं की तस्वीर

आगरा। ताज नगरी में वीकेंड्स में हुए दो दिवसीय नाटकों के आयोजन से नाट्यकर्म संस्था द्वारा महिलाओं के जीवन की तस्वीर दिखाई गई। महोत्सव के समापन पर अशोक सिंह लिखित नाटक 'कोई एक रात' के मंचन को यूथ हॉस्टल में उपस्थित दर्शकों की काफी सराहना मिली।  नाटक में  बेटी की भूमिका मन्नू शर्मा व मां की भूमिका श्रीमती स्वीटी अग्निहोत्री ने निभाई।

दो दिवसीय नाट्य महोत्सव का शीर्षक 'आईना ' महिलाओं के जीवन की समस्याओं व चुनौतियों पर आधारित रखा गया जिसमें पहले दिन 'तलाश' व दूसरे दिन 'कोई एक रात' नाटक की प्रस्तुतियां हुईं।

नाटक का निर्देशन मन्नू शर्मा ने किया तथा संगीत संचालन व सह निर्देशन तुषार वर्मा और चंद्रशेखर ने किया।

क्या था नाटक

‘कोई एक रात’ दो महिला पात्रीय एक प्रभावी  नाटक है। माँ और बेटी के बीच ‘लव-हेट रिलेशनशिप’ पर आधारित यह नाटक कलकत्ते में दर्ज़नो बार खेला जा चुका है और नाट्य समीक्षकों और दर्शकों द्वारा सराहा भी जा चुका है।

संस्था का उद्देश्य आगे भी इसी तरह के आयोजनों से लोगों का ध्यान सामाजिक कुरीतियों और महिलाओं विषम स्थिति को आगे लाना है। संस्था की अध्यक्ष मन्नू शर्मा ताजनगरी में नाटक विधा को भी एक बार फिर से सजीव करना चाहती है।

समापन समारोह की शुरुआत रोमी चौहान द्वारा प्रोफेसर प्रियम अंकित के स्वागत सम्मान से हुई। कार्यक्रम का संचालन नव्या ओम और डॉ. विजय शर्मा ने किया।

इस दौरान आशीष शुक्ल, अनिल शर्मा, रामभरत उपाध्याय, आशीष मोहन, युवा शक्ति संगठन से अरुण लवानिया,योगेश त्यागी,एस एस डब्ल्यू से अभिजीत सिंह,भास्कर न्यूज से हिमेश वित्थरैया,वंदना तिवारी,शिवांगी दुबे, यथार्थ,विशाल रियाज, शिवम, सिध्दांत, राहुल सिंह आदि का सहयोग रहा। 

Comments