खुशखबरी दीवाली से पहले मिल जाएगा वेतन ! जी हां आज उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने यूपी के समस्त जिलाधिकारियों और कोषाधिकारियों को एक पत्र जारी कर संदेश दिया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन नवंबर को भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती के त्योहार का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसलिए यूपी के समस्त राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को वेतन का भुगतान 30 अक्टूबर को ही कर दिया जाए।
इसके साथ ही प्रदेश के कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को माह अक्टूबर की पेंशन का भुगतान भी 30 अक्टूबर को कर दिया जाए।
Comments
Post a Comment