सरकार द्वारा फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कई योजनाएं चलायीं जा रही हैं और किसानों को योजनाओं में सब्सिडी देकर किया जा रहा है लाभान्वित : मोनिका एस गर्ग

 


आगरा । कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस गर्ग जी की अध्यक्षता में फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी सेंटर में (आगरा, अलीगढ़ और बरेली) मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2024-25 का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव (उद्यान), प्रमुख सचिव कृषि, मण्डलायुक्त आगरा, अलीगढ़ और बरेली द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित स्टॉल का उद्घाटन किया। 

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी एवं जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी जी द्वारा मंचासीन अतिथियों को पौधा सम्मान स्वरूप देकर स्वागत अभिवादन किया गया।

इस दौरान सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा मोटे अनाज से बने उत्पादों की सराहना भी की गई। कृषि उत्पादन आयुक्त महोदया द्वारा कृषि विभाग अनुदान योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर, रोटावेटर की चाबी प्रदान कर लाभार्थी को लाभान्वित किया गया। तत्पश्चात कृषि उत्पादन आयुक्त महोदया, अपर मुख्य सचिव (उद्यान), प्रमुख सचिव कृषि, मण्डलायुक्त आगरा, अलीगढ़ और बरेली तथा आगरा जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस गर्ग  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगरा, अलीगढ़ और बरेली मण्डल में सबसे ज्यादा प्रगतिशील किसान हैं। वहीं आगरा में रबी की फसल में सबसे ज्यादा खास आलू है जिसकी मांग देश-विदेशों तक होती है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि यहां के प्रगतिशील किसान अब मिलेट्स कृषि की ओर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि आपको यह प्रयास करना है कि फसल का ज्यादा से ज्यादा मूल्य आपको मिले जिससे आपकी आय में वृद्धि हो, इसके लिए अच्छी गुणवत्ता और विभिन्न किस्मों की फसल के साथ यह भी जाने कि उगाये गयी फसलों से बाजार में कितने तरह के उत्पाद बनाये जा रहे हैं। इसके लिए सरकार द्वारा फूड प्रोसेसिंग से संबंधित कई योजनाएं चलायीं जा रही हैं और किसानों को इस योजना में सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा उन्नत कृषि, सिंचाई, जल संरक्षण तथा आधुनिक कृषि क्षेत्र में कई योजनाओं में किसानों को सब्सिडी से लाभान्वित किया जा रहा है। इसकी जानकारी लेने हेतु जनपदीय कृषि विभाग कार्यालय पर या संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क करें। सरकार ने किसानों की दुगुनी आय का जो लक्ष्य निर्धारित कर रखा है यह तभी संभव है जब किसान कृषि करने के तौर तरीके में बदलाव लाये। गोष्ठी में मौजूद किसानों की उत्सकता इस बात का संकेत है कि वे अपने कृषि को उन्नत बनाने के लिए प्रयासरत है और कृषि विभाग एवं प्रदेश सरकार भी उनका हर कदम पर साथ देगी।

मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कृषि उत्पादन आयुक्त श्रीमती मोनिका एस गर्ग जी, मंचासीन अतिथियों और गोष्ठी में आये किसानों का स्वागत अभिवादन किया। कृषि क्षेत्र में आगरा मण्डल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत वर्ष में रबी फसल में निर्धारित लक्ष्य से भी ज्यादा उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि हुई। विशेष रूप से आगरा मण्डल में आलू-गेहूं में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। किसान अब मिलेट्स की खेती पर भी ध्यान दे रहे हैं। वर्तमान में खाद, बीज और सिंचाई के सभी साधन किसानों को सुगमता से मिल सके इसके लिए मण्डलीय अधिकरियों को सुपरविजन में लगाया गया है। किसान दिवस पर भी किसानों और किसान संगठनों से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। मण्डलायुक्त महोदया ने आगरा मण्डल में कृषि और कृषकों को आ रही चुनौतियों और समस्याओं से भी कृषि उत्पादन आयुक्त महोदया को अवगत कराते हुए निराकरण कराने की अपेक्षा की कि किसानों को नैनो डीएपी का प्रयोग करने में समस्या आ रही है इसके निदान हेतु ड्रोन की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए। आलू का आयात/निर्यात करने हेतु सर्टिफिकेशन और एयर कार्गो की सुविधा आगरा से शुरू की जाए। अन्तर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र और मैनपुरी स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु स्वीकृत धनराशि जारी कर दी जाए। मिलेट्स उत्पादन को बढ़ाने हेतु एक प्रशिक्षण केन्द्र भी आगरा मण्डल में शुरू किया जाए।

मंडलायुक्त बरेली श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने अपने संबोधन में बताया कि मंडल में आलू की खेती बहुतायत मे की जाती है और फसल भी अच्छी होती हैं, अगर फसल का प्रमाणीकरण के लिए प्रमाणीकरण सेंटर की स्थापना हो जाए तो वहां के किसान भी आलू का एक्सपोर्ट कर सकते हैं। *मंडलायुक्त अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ श्रीमती चैत्रा वी* द्वारा बताया गया कि उर्वरकों की पूर्ण उपलब्धता है, साथ ही उन्होंने सिंचाई की समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि नहरों की सफाई शीघ्रता से टेल तक कराई जाए, जिससे किसानों को फसल के लिए समय पर सिंचाई के लिए पानी मिल सके। 

प्रमुख सचिव, कृषि महोदय, उ0प्र0 शासन श्री रविन्द्र कुमार जी द्वारा विभागीय रणनीति एवं गोष्ठी के उद्देश्य के बारे में बताया गया। अपर मुख्य सचिव (उद्यान) महोदय, उ0प्र0 शासन श्री बीएल मीणा द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की चर्चा करते हुए ड्रिप स्प्रिंकलर सहित अन्य आधुनिक तकनीकी अपनाने हेतु चर्चा की गयी। साथ ही साथ गोष्ठी में विशेष सचिव, ग्राम्य विकास महोदय, कृषि निदेशक महोदय, प्रबन्ध निदेशक बीज विकास निगम महोदय, निदेशक उद्यान महोदय, निदेशक पशुपालन महोदय, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक, सहकारिता/कार्यकारी निदेशक पी0सी0एफ0 द्वारा अपने अपने विभागों से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

गोष्ठी में वैज्ञानिकगण डा0 वाई0के0 शर्मा, डा0 राजवीर सिंह, डा0 राजेन्द्र सिंह चौहान, डा0 रवीन्द्र राजपूत, डा0 रवीन्द्र राजपूत, डा0 सुभाष शर्मा, डा0 धर्मेन्द्र सिंह द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्यायों का निराकरण किया गया।

गोष्ठी में किसान उन्नति फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 श्री राम बहादुर शर्मा, श्री राजेन्द्र सिंह तथा श्रीमती सर्वेश देवी को उन्नत किसान के रूप में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ कृषि विभाग द्वारा फसल सर्वे में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्राविधिक सहायक श्री राधाकृष्ण, विपिन कुमार तथा विनोद शर्मा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मण्डलायुक्त महोदया आगरा, जिलाधिकारी आगरा द्वारा आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। 

गोष्ठी में जिलाधिकारी आगरा श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी आगरा श्रीमती प्रतिभा सिंह, डीजी होंमगार्ड श्री शीलेन्द्र शर्मा, सम्बन्धित मण्डलों के समस्त मुख्य विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण व किसान उपस्थित रहे। 

Comments