एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर संपन्न हुई विशाल सरस्वती महाअर्चना-बारह हजार इंद्र- इंद्राणियों ने संपन्न कीं श्रुतस्कंध विधान की मांगलिक क्रियाएं


आगरा | तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 में निर्वाण कल्याणक वर्ष में अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति  द्वारा चातुर्मास के दौरान पृथ्वी की गोद से प्राप्त महा अतिशयकारी अति प्राचीन सरस्वती प्रतिमा की उपस्थित में विशाल सरस्वती महाअर्चना का भव्य आयोजन 6 अक्टूबर को किया गया।जिसमें 1200 हजार इंद्र-इंद्राणियों ने दमोह से पधारे विधानाचार्यश्री अभिषेक जैन एवं सह विधानाचार्य श्री आशीष जैन के कुशल निर्देशन में भोपाल के विकी एंड पार्टी के द्वारा मधुर भजनों पर श्रीजी के समक्ष 81 अर्घ्य अर्पित किए  गए साथ ही सोलह मांडले पर सोलह पुण्यार्जक परिवारों द्वारा अर्घ्य अर्पित  कर श्रुतस्कंध विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की।इस दौरान आगरा नगर के साथ ही विभिन्न स्थानों से 70 बसों के द्वारा जैन समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचे|विशाल सरस्वती महाअर्चना का आयोजन आगरा के हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर बने विशाल पंडाल पर किया गया।श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से मेडिटेशन गुरु उपाध्याय विहसंतसागर ससंघ के सानिध्य में श्रीजी की प्रतिमा को पालकी द्वारा एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड तक लाया गया।इसके साथ ही श्रीजी का अभिषेक पूजन एवं शांतिधारा सौधर्म इंद्र,चक्रवर्ती,कुबेर इंद्र,ईशान इंद्र,सनत कुमार इंद्र,महेंद्र इंद्र द्वारा की गई|तत्पश्चात देव,शास्त्र, गुरु का बड़े भक्ति भाव के साथ पूजन पाठ किया गया।

इस विशाल सरस्वती महाअर्चना में अष्टकुमारिया, 15 सौभाग्यवती महिलाएं का पात्र भी  बनाई गई| इस दौरान मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर ने सभी भक्तों को मंगल उद्बोधन देते हुए कहा कि आसई ग्राम में लगभग प्राचीन 3000 जिन बिंबों की खंडित पड़ी जिन प्रतिमाओं के कार्यक्रम में मौजूद लोग। बारे में ज्ञात हुआ तो तीन दिवसीय प्रवास ग्राम आसई में हुआ जिसमें सर्वांग सुंदर अरिहंत प्रतिमाओं का दिन आपके पैर से एक पत्थर टकराया तो उसे उठाकर देखा तो 1200 वर्ष प्राचीन जिन सरस्वती मां की अनुपम प्रतिमा निकली। तब से यह प्रतिमा आपके पास ही है। यह सरस्वती की अद्भुत कृपा का ही देवीय संकेत है। तब से आपके मन में जिन सरस्वती मा अर्चना करने और कराने के प्रति एक सदृण भाव पल्लवित हो गया। और आप अभी तक 40वी महाअर्चना पूर्ण कर चुके हैं। आगरा नगर में यह 42वीं महाअर्चना संपन्न की गई| 

इस दौरान बाहर से पधारे भक्तों ने उपाध्यायश्री के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| रात 8:00 बजे अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसमें विभिन्न स्थानों से पधारे कवियों ने अपनी  कविता प्रस्तुत की| आयोजन समिति द्वारा विशाल महाअर्चना में करीब बारह हजार श्रद्धालुओं शामिल होना बताए जा रहे हैं।इस विशाल सरस्वती महाअर्चना की व्यवस्था ज्ञानोदय क्लब एवं जैन युवा परिषद के सदस्य द्वारा संभाली गई| 

कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया गया|इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी,जगदीशप्रसाद जैन, अभिनंदन जैन,पारस जैन,रजत मोठया,राकेश जैन पर्देवाले,रोहित जैन अहिंसा,राहुल जैन अहिंसा,यश जैन, अभिषेक जैन,यशपाल जैन,रोहित जैन,अहिंसा शैलेंद्र जैन मुकेश जैन रपरिया,राकेश बजाज,अनिल रईस, सचिन जैन मनीष जैन,सुमरे पांडया, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,अंकेश जैन,कुमार मंगलम जैन,अरुण जैन छोटू,नीरज जैन,ईशु जैन,ऋचा जैन, मधु जैन,आयुषी जैन,संतोष जैन स्तुति जैन,रूपल जैन,प्रियंका जैन, अशु जैन,विनीत जैन समस्त आगरा जैन समाज के अलावा दिल्ली दमोह भिंड,ग्वालियर,मैनपुरी,फिरोजाबाद,शिकोहाबाद,सिरसागंज करहल, कुरावली,इंदौर,भोपाल छत्तीसगढ़,के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|

Comments