श्री अरविंद सोसायटी का श्री धन्वंतरि जयंती समारोह संपन्न


 श्री अरविंद सोसायटी आगरा शाखा के द्वारा  ब्लिस योग एक्यूपंक्चर एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान में श्री अरविंद जयंती समारोह संपन्न हुआ ।

स्वागत करते हुए निदेशक डॉक्टर सुनीता गर्ग ने कहा कि धन्वंतरि जी ने ही आयुर्वेद का प्रारंभ 

 किया था और वह जड़ी बूटियां की ऐसी सुविधा लेकर की धरती पर आए जो उनके बाद सुश्रुत चरक और अश्विनी कुमार के द्वारा विश्व में फैली। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनिता कुशवाहा ने कहा कि यह  भारतीय डॉक्टर्स डे है।

डॉ वीना जी ने अध्यक्ष पद से सबको शुभकामनाएं दीं।

मोहित कुमार ने मेरे मन के अंधतमस में ज्योतिर्गमय उतरो एवं सुशील सरित ने धन्वंतरि प्रार्थना की

डॉ रमेश आनंद, डॉ असीम आनंद , हरीश भदौरिया, चन्द्र शेखर शर्मा, आदि ने भी दीप जलाकर शब्द पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर सर्वश्री उमेश अग्रवाल,योगी, शबीना, बुशरा, शशि, गणेश जी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। धन्यवाद योगिता जी ने दिया।

Comments