आगरा | श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी एनक्लेव कमला नगर में नवीन विहसंत भवन का शिलान्यास समारोह मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में सानंद संपन्न हुआ| जिसमें सर्वप्रथम भक्तों ने समाधिस्थ आचार्यश्री विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्ज्वलन किया| झंकार जैन एवं श्रृष्टि जैन ने भक्ति गीत पर नृत्य कर मंगलाचरण प्रस्तुत किया,सौभाग्य शाली भक्तों ने उपाध्यायसंघ के समक्ष शास्त्र भेंट किए साथ ही उपाध्यायश्री के चरणों का प्रक्षालन किया| इस दौरान अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति एवं ग्रेटर कमला नगर जैन ने उपाध्यायश्री विहसंतसागर जी महाराज के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| इस अवसर पर सभी बाहर से पधारे अतिथियों का मंदिर कमेटी ने माला दुपट्टा पहनकर एवं तिलक लगाकर स्वागत अभिनंदन किया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती कंचन बंसल एवं श्रीमान पवन बंसल जी उपस्थित रहे जिनका मंदिर कमेटी ने स्वागत अभिनंदन किया|इसके बाद नवीन विहसंत संत भवन की मुख्य शिलान्यास श्री प्रदीप जैन पीएनसी, श्री अभिनंदन जैन पीएनसी एवं श्रीमती ईशु जैन श्रीमती निधि जैन परिवार के द्वारा किया गया| जिसमें सभी शिलाएं मंत्र उच्चारण के साथ स्थापित की गई| संतनिवास में सोलह कमरों में दान दातारों ने सहयोग दिया प्रमुख रूप से हॉल में श्री सुमेर जैन अंशु जैन पांड्या परिवार का सहयोग रहा आहारशाला में श्री संपत जैन राहुल जैन निगोत्या परिवार ने संकल्प लिया चांदी के कुदाल चलाने का सौभाग्य श्री दिनेश जैन सोल वालो को प्राप्त हुआ,चांदी के फांफड़ा चलाने का सौभाग्य श्री संपत जैन निगोत्य परिवार को प्राप्त हुआ,चांदी के तसले से मिट्टी निकालने का एवम ध्वजारोहण करने का सौभाग्य श्री विजय जैन कल्लू भाई को प्राप्त हुआ हतोड़ी चलाने का सौभाग्य श्री सुनील कुमार जैन मैदा वालो को प्राप्त हुआ, छेनी से सीमेंट लगाने का सौभाग्य श्री सुमेर जैन पांड्या परिवार को प्राप्त हुआ,बालिकाओं को तामे की कील रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ|स्वर्ण शिला रखने का सौभाग्य श्री अजीत कुमार जैन चाँदी वाले परिवार को प्राप्त हुआ| यह सभी क्रियाएं मेहगाँव से पधारे पंडित श्री संदीप जैन शास्त्री सरल एवम पंडित आशुतोष जैन शास्त्री सतना के द्वारा संपन्न कराई गई| सभी भक्तों ने भक्ति करते हुए श्रीमती शशि पाटनी एवं ख्याति जैन के मधुर भजनों पर झूमते हुए की| कार्यक्रम के समापन पर मंदिर कमेटी ने सभी भक्तों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई| कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल द्वारा किया|कार्यक्रम में ज्ञानोदय क्लब आगरा एवं कर्मयोगी महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर पवन जैन चांदीवाले,अशोक जैन संतावास,जगदीशप्रसाद जैन राकेश जैन पर्देवाले,सुनील जैन,राजकुमार जैन,अनिल जैन कागज वाले,सुरेश पाडया,सुमेर पंड्या,अनिल जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन सुभाषचंद जैन,दिलीप जैन,कुमार मंगलम जैन, संजीव जैन,विजय जैन,प्रमोद जैन, अंकुश जैन,मनोज जैन विजय गोयल सीए,राजकुमार जैन गुड्डू,राखी जैन, वीणा जैन,राजकुमारी जैन,सिम्मी जैन,शशि पाटनी,आशा जैन,सरोज जैन,वंदना जैन,उषा जैन मार्सन्स समस्त ग्रेटर कमलानगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment