शास्त्रीपुरम में सड़क व फुटपाथ पर घिसाई के लिए फैलाये गये पत्थर पर, पांच लाख का नोटिस 🛑 वायु प्रदूषण रोकने को मेकेनिकल स्वीपिंग कराये एन एच ए आई
आगरा। मौसम में बदलाव के साथ जहां नगर में वायु प्रदूषण लोगों को परेशान कर रहा है तो वहीं कुछ लोग जानबूझ कर इस समस्या और बढ़ा रहे हैं। शास्त्रीपुरम इलाके में ऐसे ही एक फैक्ट्री मालिक को नगर निगम की ओर से पांच लाख रुपये का नोटिस जारी किया गया है। फैक्ट्री स्वामी मजदूरों से फुटपाथ पत्थरों की घिसाई करा रहा था। जिससे भारी धूल उड़ रही थी। निगम अधिकारियोंने तीन दिन के भीतर सड़क पर फैलाये गये पत्थरों को फैक्ट्रीै के अंदर रखने की चेतावनी दी है।
नगर निगम प्रशासन को सूचना मिली थी कि शास्त्रीपुरम इलाकें में फैक्ट्री स्वामी फुटपाथ पर पत्थर रखकर उनकी घिसाई मजदूरों से करा रहा है। पत्थरों की खुले में घिसाई करने से भारी वायु प्रदूषण हो रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सक्रिय हो गयी। टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 संजीव वर्मा के नेतृत्व में एसएफआई संजीव यादव और मनोज पाल ने प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर छापा मारा। यहां पर स्टोनमैन फैक्ट्री के मैनेजर दीपक चौहान के द्वारा मजदूरों के माध्यम से पत्थरों की घिसाई कराई जा रही थी। सड़क पर भी चारों ओर पत्थर फैले हुए थे। इस पर एसएफआई संजीव यादव ने फैक्ट्री मैनेजर को पांच लाख की पैनाल्टी का नोटिस थमाते हुए सावजनिक स्थलों पर फैलाये गये पत्थरों को तीन दिन में हटाने की चेतावनी दी है। इसके अलावा भावना टावर के पास होली पब्लिक स्कूल के सामने से प्रवर्तनदल ने ठेल धकेलें हटवायीं। वहीं बीती देर रात भगवान टाकीज से दयालबाग रोड पर अभियान चला कर अतिक्रमण हटवाये गये।
------------------------------------------------------------------
हाईवे पर वायु प्रदूषण रोकने को मेकेनिकल स्वीपिंग कराये एन एच ए आई
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि हाइवे पर उड़ती धूल के कारण हो रहे वायु प्रदूषण को थामने के लिए नेशनल हाईवे आथारिटी के अधिकारी रोजाना सुबह शाम हाईवे पर मेकेनिकल स्वीपिंग करायें। वे आज हाईवे आथारिटी के अधिकारियों के साथ हाई वे का निरीक्षण कर रहे थे। वाटर वर्क्स से लेकर सिकंदरा चौराहे तक उन्होंने हाई वे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां पर कई कमियां नजर आईं।
निरीक्षण के दौरान हाईवे पर फ्लाईओवर के दाएं और बाएं दोनों ओर उन्हें सीएंडडी वेस्ट पड़ा मिला जिसे उन्होंने तत्काल साफ कराने को कहा। हाई वे दोनों ओर बढ़ती अतिक्रमण की समस्याओं को देखते नगरायुक्त ने अथाारिटी के अधिकारियों को एनएच की प्रतिदिन पेट्रोलिंग कराने को कहा। इस दौरान जालियों और डिवायडरों पर कचरा मिलने पर उन्होंने इसे साफ कराने के निर्देश दिये। क्षतिग्रस्त डिवायडरों और लोहे की रेलिंग की मरम्मत कराये जाने के साथ ही इस पर पेंट कराने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये। कहा कि वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन से रोजाना इनकी धुलाई भी कराएं। फ्लाईओवरों के नीचे और डिवायरों पर विकसित की गयी ग्रीन बैल्ट को सूखने से बचाने के लिए उसके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। हाईवे के दोनों ओर स्थित दीवारों पर वॉल पेंटिंग कराने और वहां ंसाफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के भी निर्देश नगरायुक्त ने दिये। उन्होंने कहा कि इन कमियों को जल्द से जल्द ठीक करा लिया जाए । पन्द्रह दिन बाद पुनः निरीक्षण कर इसकी समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर एन एच ए आई के असिस्टेंट मैनेजर मनन खान भी उनके साथ थे।
Comments
Post a Comment