आगरा। साल भर का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली नजदीक है। इस त्यौहार का साल भर से सभी को इंतजार रहता है क्योंकि यही वह त्यौहार है जब हर व्यक्ति को डिस्काउंट्, उपहार, कपड़े, सामान आदि खरीदने के लिए आनलाइन से लेकर ऑफलाइन बाजारों में भारी डिस्काउंट मिलते हैं। तो वहीं बच्चों को पटाखे और मिठाइयां भी। हर बार की अपेक्षा इस बार पटाके चलाने के लिए शहर को 5 दिन को मौका मिलने वाला है।
जी हां आगरा प्रशासन ने दीवाली पर पटाखों की बिक्री 29, 30, 31 अक्तूबर, 1 व 2 नवंबर तारीख तक लगाने के लिए लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया है। तो वहीं इस बार शहरभर में 9 जगहों को चुना गया है जहां से शहरवासी पटाके खरीद सकेंगें।
15 से 17 अक्टूबर तक करें आवेदन, सबसे अधिक दुकानें कोठी मीना बाजार मैदान में
वहीं पटाके लगाने वाले व्यापारियों को आज यानि की 15 से 17 अक्तूबर तक आवेदन करना होगा। कोठी मीना बाजार मैदान में सबसे ज्यादा 100 दुकानें आवंटित होंगी। कुल 138 दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए जाएंगे। धरोहर राशि के रूप में 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि एक दुकान से दूसरी दुकान की दूरी 10 फीट होगी। मानक के अनुसा
ऐसे करें आवेदन : प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइंस के कार्यालय में बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। दो फोटो, आधारकार्ड, बैंक ड्राफ्ट की रसीद दिखाने पर कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से आवेदन फॉर्म मिलेगा। मंगलवार से बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। हरित आतिशबाजी के लिए एक आवेदक एक ही स्थल के लिए आवेदन करेगा। अधिक आवेदन पर 19 को लॉटरी निकाली जाएगी।
ये हैं स्थल : कोठी मीना बाजार मैदान पर 100, जीआईसी मैदान पर 35, सेक्टर 11-15 के पार्क में ग्राहक सेवा के 50, बैप्टिस्ट हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में 15, कंपनी गार्डन में 17, रुनकता में तालाब किनारे पर 20, अबुल उलाह दरगाह के पास मैदान में 6, शक्ति नगर मैदान में 15 और मेहताब बाग पार्किंग के सामने 80 दुकानों के लाइसेंस मिलेंगे।
Comments
Post a Comment