आगरा के दशरथ महल में चल रहीं श्रीराम जन्म की तैयारियां. उत्साह का माहौल, उपहारों के पैकेट हो रहे तैयार
आगरा। उत्तर भारत की राम बरात में इन दिनों बाग फरजाना स्थित राजा दशरथ (संतोष शर्मा) के आवास पर क्षेत्रिय सखियों का डेरा लगा था। रामायण की भक्तिमय चौपाईयों की बीच हर कोई श्रीराम जन्म की तैयारियों में भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त करने को ललायित है। रानी कौशल्या की स्वरूप ललिता शर्मा ने बताया कि हर रोज शाम 4-6 बजे क्षेत्रीय सखियां मिलकर तैयारों में लगी हैं। बहुत काम है। श्रीराम जन्म के बाद साराम के विवाह की तैयारियां करनी हैं।
अनुराधा शर्मा ने कहा कि 20 दिन से हम तैयारियों में लगे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें श्रीराम काज का अवसर मिला है। रुचि अग्रवाल ने कहा कि पूरी कालोनी में उत्साह है। सबसे पहले हमने पूरी कालोनी में पीले चावल बांटे। बाग फरजाना के घर-घर में उत्साह और उमंग है। रजनी शर्मा, युक्ति शर्मा, ममता शर्मा, अनुराधा स्नेहा गुप्ता, पूजा भार्गव, गरिमा जैन, सीमा सिंघल, मेधा अग्रवाल, अंजू अरोरा, मोनिका अग्रवाल, कनिष्का शर्मा आदि उपस्थित थीं।
Comments
Post a Comment