आगरा। आगरा में इन दिनों एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां पत्नी ने सांवली कहने पर पति की शिकायत पुलिस कर दी। इस मामले ने सभी को चौका दिया है। और फिर पत्नी अपने मां के घर रहने लगी। जिसके बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। जहां पर पत्नी ने बताया की अभी शादी को सिर्फ ढाई माह हुआ है। पहले तो पत्नी को मजाक लगा लेकिन हर बार कहना पत्नी को धीरे धीरे चुभने लगा और पत्नी को लगा कि पति यह सिर्फ मजाक की मंशा से नहीं कह रहा है। जिसके बाद केंद्र के काउंसलर सतीश खिरवार ने पति को आगे से इस प्रकार की टिप्पणी न करने की नसीहत दी।
जिसक बाद युवक को समझाने पर युवक ने अपनी पत्नी से माफी भी मांग ली। इसके बाद दोनों आपसी समझौता कर अपने घर वापस लौट गए।
जहां शॉपिंग न कराने पर पति का घर छोड़ा
दूसरा मामला एक अन्य दंपती का आया। इसमें पति पर हरतालिका तीज पर शॉपिंग न कराने का आरोप पत्नी ने लगाया। वह इस बात से नाराज होकर अपने मायके रहने लगी। काउंसलर के समक्ष पति पर आरोप लगाया कि पति खर्चा नहीं उठाता है। काउंसलर ने बताया कि पति- पत्नी का समझौता करा दिया है। पति को पत्नी के जायज खर्चे उठाने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment