अतिक्रमण के खिलाफ वृहद अभियान चलाने के नगरायुक्त के आदेश, शहरभर में चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान | गृह कर छूट में दस दिन शेष, उठाएं लाभ




आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए वृहद अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। निगम सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फुटपाथों को हर हाल में अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

 उन्होंने कहा कि सड़क किनारे ठेल धकेल और दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण से आम नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना तो करना ही पड़ता है साथ सड़कों पर ठेल धकेलों के कारण जाम के हालात भी पैदा होते हैं। ठेल धकेल वाले सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी भी करते हैं। इस शहर की सुंदरता और स्वच्छता प्रभावित होती है। इसी क्रम में आज गुरुवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने रामबारात मार्ग कोठी मीना बाजार से लेकर जयपुर हाउस होते हुए लोहामंडी चौराहे तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर सड़क किनारे अवैध रुप से लगाये गये खोखे आदि के अलावा ठेल धकेल वालों पर कार्रवाई कर उन्हें वहां सें हटवाया। इस दौरान कई खोखे जो लावारिस अवस्था में थे को नगर निगत प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। इसी दौरान जयपुर हाउस में अग्रसेन मंदिर के पास से रोड के बीचों बीच डिवायडर का काम भी प्रारंभ करा दिया गया है। इस डिवायडर का स्थानीय दुकानदारों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। दुकानदारों को समझाबुझाकर नगर निगम ने डिवायडर का कार्य शुरु करा दिया है। वहीं दूसरी ओर जिस स्थान से अतिक्रमण को हटाया जाएगा वहां के फोटो और वीडियो संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिए जाएंगे जिससे इन भागों पर दोबारा से अतिक्रमण न हो सके। बाद में अतिक्रमण रोकने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होगी।

इन मार्गों से हटाये जाने हैं अतिक्रमण

बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने सुभाष पार्क से सदर मंटोला तक,मारुति स्टेट चौराहा से सिकंदरा चौराहे तक, प्रतापपुरा चौराहे से भगवान टाकीज तक,सिकंदरा चौराहा से भगवान टाकीज तक, वाटर वर्क्स से रामबाग चौराहा तक,प्रतापपुरा चौराहा से रमाडा तक, कारगिल चौराहा से अजीत नगर गेट होते हुए अर्जुन नगर तक,बुंदू कटरा से ग्वालियर रोड नगर निगम चौराहा तक, काली बाड़ी से वाटर वर्क्स चौराहा तक, यमुना किनारा मनकामेष्वर होते हुए चिम्म्नपूड़ी वाले तक, बोदला चौराहा से बिचपुरी नगर निगम सीमा तक,भावना क्लार्क से जोनल कार्यालय होते हुए कारगिल पेट्राल पंप तक, हरीपर्वत चौराहा से भावना क्लार्क तक, श्रीराम चौक से कैंट स्टेशन, एन एच 2 से आईएसबीटी, जीवनी मंडी से पालीवाल पार्क सूरसदन चौराहा तक के अलावा सत्तोलाला फूड से पृथ्वीनाथ फाटक तक।

-------------------------------------------------------------------

गृह कर छूट में दस दिन शेष, उठाएं लाभ


आगरा। नगर निगम द्वारा गृहकर जमा कराने के लिए दी गई छूट में अब मात्र दस दिन बाकी रह गये हैं। ऐसे में जिन लोगों के द्वारा अभी तक बकाया गृह कर जमा नहीं कराया है वे अभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं। तीस सितंबर के उपरांत इस सुविधा का लाभ किसी भी बकाएदार को नहीं मिल सकेगा। 

अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी के अनुसार नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में पिछले दिनों मुहर लगने के बाद गृहकर बकायेदारों को 30 सितंबर 2024 तक दस प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। शहरवासी  दी जा रही छूट का लाभ उठाएं। नगर निगम पार्षदों के द्वारा लंबे समय से वित्तीय वर्ष 24-25 के गृहकर बकायेदारों को छूट देने की मांग की जा रही थी। पिछले दिनों हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इसके प्रस्ताव पर मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने अपनी मुहर लगाई थी। 

Comments