स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और विकास योजनाओं को लेकर लगाई गयी प्रदर्शनी
आगरा। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मना रही है। 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आगरा नगर निगम परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनकी प्राथमिकताओं वाली विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी।
प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष ने किया। इस मौके पर एक पौधा मां के नाम के तहत उन्होंने कदंब का एक पौधा भी रोपित किया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, भाजपा बृजक्षेत्र के अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह शाक्य, महानगर नगर अध्यक्ष भाजपा भानु महाजन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जबकि कार्यक्रम का संचालन भाजपा पार्षद दल के सचेतक शरद चौहान द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment