ताज नगरी में होने जा रहे उत्तर भारत के भव्य आयोजन जनकपुरी और प्रभु श्री राम की बारात को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है कल 28 सितंबर को प्रभु श्री राम अपनी बारात लेकर माता जानकी से ब्याह रचाने को निकलेंगे इस दौरान अगर आप शहर में भ्रमण के लिए या किसी जरूरी काम से निकल रहे हैं तो भूल कर भी इन मार्गों से ना जाएं क्योंकि इन मार्गों में अगर आप जाम में फंस सकते हैं ।
यातायात पुलिस द्वारा शहर में 5 दिन कुछ मार्गों के यातायात में बदलाव किया गया है 28 सितंबर को पुराने शहर में राम बारात निकाली जाएग जाएगी। जो पुराने आगरा में विभिन्न मार्गो से होती हुई आगरा के शाहगंज बाजार में पहुंचेगी। इसके साथ ही कोठी मीना बाजार मैदान में 2 अक्टूबर तक हर दिन जनकपुरी के विभिन्न आयोजन भी होंगे।
जनकपुरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक एमजी रोड तो शाहगंज में भारी वाहनों की एंट्री नहीं हो सकेगी वहीं छोटे वाहनों के लिए यह रुट रहेगा ।
एसीपी यातायात सैयद अली अहमद ने बताया कि जनकपुरी का आयोजन इस बार कोठी मीना बाजार में हो रहा है इसको लेकर मार्ग परिवर्तित रहेगा 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यही व्यवस्था रहेगी।
- कोठी मीना बाजार की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
- एमजी रोड से आने वाले वाहन पंचकुइयां से डायवर्ट होकर जीआईसी की तरफ नहीं जान दिए जाएंगे ।
- वाहन पुलिस लाइन से रुई की मंडी शाहगंज बोदला होकर निकाले जाएंगे।
- इसी तरह मारुति स्टेट से आने वाले वाहनों को मानस नगर जयपुर हाउस होकर निकाले जायेंगे।
- लोहा मंडी की तरफ से भी वहां नहीं आने दिए जाएंगे उन्हें सेंट जॉन्स और जयपुर हाउस की तरफ से निकाला जाएग।
इन मार्गों पर नहीं जा सकेंगे वाहन राम बरात पर 28 की दोपहर 2 बजे से 29 सितंबर को कार्यक्रम संपन्न होने तक डायवर्जन किया गया है। बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहे पर नहीं आएगा। चक्की पाट, छीपीटोला से जाएंगे। सदर भट्टी, मीरा हुसैनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नहीं जाएगा। हींग की मंडी, मोती कटरा या सदर भट्टी, धाकरान से निकलेंगे। हाथीघाट से दरेसी नंबर- 2 और 3 रावतपाड़ा की तरफ कोई भी वाहन नहीं आने दिया जाएगा।
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन, चिम्मन पूड़ी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहनों को पार्क किया जाएगा। बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया आजम खां चौराहा की तरफ नहीं जाएंगे। बेलनगंज चौराहा से परिवर्तित मार्ग से निकलेंगे। जीवनीमंडी चौराहा से बेलनगंज की ओर जाने वाले वाहनों को भी बदले मार्ग से निकालेंगे।
बेलनगंज चौराहा से कचहरी घाट, घटिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा।
● बेलनगंज चौराहा से घटिया आजम खां चौराहा तक का पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा।
फ्रीगंज वाले मार्ग को धूलियागंज चौराहा पर बैरियर लगाकर व्यवस्थित किया जाएगा। पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बैरियर लगाएंगे। घटिया आजम खां चौराहा से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा। फुलट्टी तिराहा, तिलक तिराहा, फव्वारा व कश्मीरी बाजार तिराहा पर बैरिकेड कर यातायात को रोका जायेगा।
गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज, घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहे पर बैरिकेड किया जाएगा।
श्रीराम बरात शोभायात्रा मार्ग पर समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
29 सितंबर की सुबह शोभायात्रा के स्वरूपों के श्रीमनः कामेश्वर मंदिर से कोठी मीना बाजार स्थित जनकपुरी जाने के समय श्री मनः कामेश्वर मंदिर, सुभाष बाजार, सदर भट्टी, सुभाष पार्क, पंचकुइयां होकर अग्रसेन भवन लोहामंडी रोड तक के मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
Comments
Post a Comment