आगरा में कल 5 बजे से बंद रहेंगी मास, मदिरा की दुकानें, जाने कारण

आगरा। ताज नगरी में लगने वाली उत्तर भारत की प्रसिद्ध जनकपुरी आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं आज रात्रि से रूट डायवर्जन प्रणाली लागू कर दी जाएगी जो आगामी 2 अक्टूबर तक यथावत रहेगी ।

इसी के साथ जिन-जिन रूटों से राम प्रभु श्री राम की बारात निकलेगी उन रूटों पर पढ़ने वाली शराब मदिरा मास की दुकानें बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया है।

आपको बताते चलें शराब मदिरा की वहीं दुकान बंद रहेगी जो राम बारात और जनकपुरी वाले रुट पर होंगी।



इस बार जनक महल को दुबई के श्री राम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है वही बारात के स्वागत के लिए जनकपुरी वासी भी काफी उत्साहित हैं। बताते चलें कि इस बार महल में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं कोठी मीना बाजार में सजे जनक महल के बाहर लगभग 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है वहीं जिन लोगों को चलते हुए दर्शन करने हैं उनके लिए बस बाली के द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं जिसके माध्यम से वह चलते-चलते भाव महल एवं प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे। 

जनकपुरी मार्ग में लगभग 32 विशाल दरवाजे बनाए गए हैं वहीं इस पूरे मार्ग को विभिन्न प्रकार की झांकियों से सजाया गया है। 

Comments