थैंक्स आगरा पुलिस ! गुमशुदा हुए 400 मोबाइल सर्विलांस नगर जोन की मदद से किए बरामद कर असली मालिकों तक पहुंचाए


आगरा। अक्सर आपने हमने लोगों से  पुलिस की कर्मियों को सुनते देखा होगा सुना होगा लेकिन आज हर कोई आगरा पुलिस की तारीफ करते नहीं रख रहा है और वह भी क्यों नहीं आखिरकार आगरा पुलिस द्वारा पिछले कई महीनो से आमजन के लूट गए खोए हुए मोबाइलों को आगरा पुलिस ढूंढ कर उनके असल मालिक को वापस जो कर रही है।

इस मुहिम को आगरा पुलिस पिछले कई माह से लगातार कार्य कर रही है। जिसमें सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुए मोबाइलों को उनके आईएमइआई नंबर से ढूंढ कर निकाला जाता है और मोबाइल के असली मालिक को सुपुर्द किया जाता है।

आज सोमवार को भी आगरा पुलिस ने खोए हुए मोबाइल खोजकर मोबाइल स्वामियों को किए वापस, पुलिस की इस सेवा, सुरक्षा, संवेदना के तहत के पुलिस ने किया सराहनीय कार्य की सभी तारीफ करते दिखे।

पिछले 3 महीने में गुमशुदा हुए 400 मोबाइल सर्विलांस नगर जोन की मदद से किए बरामद किये। इनकी बाजार कीमत अनुमानित कीमत लगभग 76 लाख रुपए

अपने खोए हुए मोबाइल फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर दिखी मुस्कान। तो कुछ की आंखों में खुशी के आँशु थे। मोबाइल स्वामियों ने आगरा पुलिस का किया धन्यवाद।


टीम में सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक व अन्य रहे शामिल।

Comments