ख़ास खबरें : भगवान श्री गणेश और मुकुट पूजन के साथ शंखनाथ हुआ रामलीला का महोत्सव 💢 अब 22 से लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से जानेंगें लालकिले का इतिहास 💢 ब्रज से उड़कर कर सकेंगें प्रभु श्रीराम के दर्शन
भगवान श्री गणेश और मुकुट पूजन के साथ शंखनाथ हुआ रामलीला का महोत्सव
आगरा। उत्तर भारत की ऐतिहासिक श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार से गणेश और मुकुट पूजन के साथ शुरु हुआ। रामलीला कमेटी के सदस्यों ने लाला चन्नोमल की बाराहदरी में मुकुट पूजन किया। मुकुट महोत्सव शोभायात्रा बुधवार को निकाली जाएगी। कमेटी के महामंत्री
राजीव अग्रवाल ने बताया कि मुकुट पूजन श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ करते कमेटी के सदस्य। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।
मंत्रोच्चारण वेद प्रकाश और पं. चक्रपाणी शर्मा ने किया। रामचरित मानस का पाठ भी शुरू हो गया। रामलीला में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, मां जानकी और हनुमान की भूमिका करने वाले पात्रों का चयन किया गया। जिसमें भगवान दास बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, राहुल गौतम भी रहे।
-----------------------------------------------------------------------------------------------
अब 22 से लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से जानेंगें लालकिले का इतिहास
- पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पर्यटन योजनाओं को पूरा करने के दिए निर्देश
आगरा। पिछले कार्फी समय से बंद पड़ा लाइट एंड साउड शो एक बार फिर से आगरा किला के अंदर 22 सितंबर से सजीव होता दिखेगा। मंगलवार को आगरा में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सामने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स ने यह जानकारी उन्हें दी। जिसके बाद एक साल बाद से अब 22 सितंबर से यह शुरू होने वाला है। ट्राईकलर ने 22 सितंबर से शो शुरू करने की जानकारी पर्यटन विभाग को दी है। मंगलवार को हुई समीक्षा में पर्यटन मंत्री ने पर्यटन योजनाओं को जल्द पूरा करने को कहा। ऐसा न करने पर एजेंसियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।
उन्हें बताया गया कि पर्यटन विभाग की कुल 15 विकास परियोजनाएं संचालित हैं, जिनमें बटेश्वर मंदिर, कैलाश मंदिर, शिल्पग्राम तथा छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का निर्माण प्रमुख है। शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो, फसाड लाइटिंग, लेजर शो भी प्रस्तावित है।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने फॉगिंग, दवाओं का छिड़काव कराने को कहा। उन्होंने जिले की खाली पड़ी चारागाह की जमीन पर हरा चारा बोने के लिए डीएम को निर्देश दिए। विधायकों ने रेलवे अंडर पास में पानी भर जाने और डीएम के ट्रैक्टर से पार करने की समस्या बताई। इस पर उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से वह सभी अंडरपास में जलभराव की समस्या दूर करने के लिए मिलेंगे। इस दौरान विधायक चौ. बाबूलाल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. जीएस धर्मेश, धर्मपाल सिंह, छोटेलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
----------------------------------------------------------------------------------
ब्रज से उड़कर कर सकेंगें प्रभु श्रीराम के दर्शन
आगरा। अब ब्रजवासियों के साथ आने वाले पर्यटक भी ब्रज से उड़कर प्रभु श्रीराम की नगरी आयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगें। अब आप सोच रहे होगें की भला इंसाल उड़ेगा कैसे तो आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से स्थगित हुई हेलिकॉप्टर सेवा अब फिर से शुरु होने जा रही है। जिसमें हेलिकॉप्टर द्वारा आगरा से भी जाने की सुविधा मिलने वाली है। महज 135 मिनट में आगरा से अयोध्या तक हेलिकॉप्टर से पहुंचा जा सकेगा। पांच यात्रियों की क्षमता हेलिकॉप्टर में रहेगी। इसका संचालन करने वाली कंपनी राजस एरोस्पोर्टस एंड एडवेंचर ने आगरा से अयोध्या के बीच 45135 रुपये किराया निर्धारित किया है। कंपनी के मैनेजर ब्रिगेडियर विनोद कुमार के मुताबिक राम मंदिर के हवाई दर्शन के साथ आगरा-मथुरा से हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी बुकिंग 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।
ये रहेगा किराया -
इसके लिए यात्रियों का किराया भी तय किया गया है। एक बार में पांच यात्रियों को ही जाने का मौका मिलेगा और हर यात्री अपने साथ केवल पांच किलो वजन का सामान ले जा सकता है।रामंदिर हवाई दर्शन - 4130 रुपये
आगरा से अयोध्या - 45135 रुपये
मथुरा से अयोध्या - 45135 रुपये
गोरखपुर से अयोध्या - 13373 रुपये
वाराणसी से अयोध्या - 18388 रुपये
लखनऊ से अयोध्या - 15045 रुपये
प्रयागराज से अयोध्या - 16717 रुपये
Comments
Post a Comment