लगातार हो रही बारिश के चलते कल 13 को भी सभी स्कूल रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने आदेश किया जारी

 
  


आगरा। मौसम विभाग के तीन दिन भारी बारिश अलर्ट के चलते एवं बुधवार को लगातार हो रही बारिश के बाद जिलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने कक्षा नर्सरी से 12 तक के सभी स्कूलों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश उन स्कूलों पर भी लागू होगा जिनमें परीक्षा, प्रैक्टिकल आदि कार्य चल रहे हैं। उनको भी एग्जाम को आगामी दिनों में बढ़ाने के आदेश दिये गए हैं। बताते चलें कि गुरूवार को भी स्कूल्स की छुट्टी रही। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यही हाल रहा तो स्कूलों की छुट्टी को आगे बढ़ाया जा सकता है । 

वहीं आज बुधवार से हो रही लगातार बारिश से शहर का हाल बेहाल होता दिख रहा है। शहर की अधिकांश सड़कें अब ताल तलैया बन गई है। अगर एनएचएआई की बात करें तो आगरा, मथुरा, दिल्ली हाईवे की सड़कें पानी से लबालब हैं। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर दिखे। 





Comments