हरीपर्वत पुलिस ने किया थाना क्षेत्र की ज़िमों का निरीक्षण, मानक पूरे न होने पर बंद कराई 12 जिमें

 




आगरा। आगरा में पिछले दिनों एक जिम ट्रेनर द्वारा जिम में आने वाली महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप के बाद थाना हरी पर्वत पुलिस हुई सक्रिय। 

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना हरी पर्वत क्षेत्र के विभिन्न जिम का इंस्पेक्टर आलोक कुमार के नेतृत्व में किया गया निरीक्षण।

निरीक्षण में 18 जिम वर्तमान समय में थाना हरी पर्वत पर अलग-अलग क्षेत्र में संचालित हो रही।

जिसमें खंदारी में 04, संजय प्लेस में 04 ,विजयनगर में 03, TP नगर में 02 ,नेहरू नगर में 01, दिल्ली गेट में 02 ,घटिया आजम खान में  02 जिम हैं।

इनमें अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरा तथा महिला व पुरुष के अलग-अलग इंस्ट्रक्टर व मानक के विभिन्न बिंदुओं की गई।

वहीं चेकिंग में 18 में से सिर्फ 06 जिमोंं के संचालकों द्वारा मानक पूर्ण मिले। शेष 12 जिमो को इस चेतावनी के साथ बंद करवाया गया की वह पहले मानकों की पूर्ति करेंगे इसके बाद ही जिम का संचालन करेंगे।

Comments