स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था एवं निखिल पब्लिकेशन के तत्वावधान में हुआ काव्यपाठ


आगरा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था एवं निखिल पब्लिकेशन के तत्वाधान में  निखिल कैफे पर एक शानदार काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जिसमें 12 वर्षीय प्रतिभावान कवयित्री से लेकर 88 वर्षीय काव्य जगत के वटवृक्ष डॉ राजेन्द्र मिलन ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस काव्य धारा में जब 12 वर्ष की कवियत्री समायरा ने जब जलियांवाला बाग के मार्मिक प्रसंग पर देशभक्ति की एक कविता पाठ किया तो वातावरण भावुक हो  गया । जोरदार  तालियों से बाल कवयित्री  का उत्साह वर्धन किया गया ।

 देशभक्ति की कविताओं और गीतों की झड़ी  निरन्तर होती रही। राष्ट्रीय भावनाओ में सभी जन झूमते रहे।

 आमंत्रित कवियों में डॉ.शशि गुप्ता , श्रीमती रमा वर्मा, निशि राज, विनय बंसल,सुधा वर्मा,माधवी मुग्धा, शरद गुप्ता, शिव राज यादव, रामेन्द्र शर्मा एवं समारिया विजय गुप्ता आदि ने देशभक्ति की रचनाओं का पाठ किया। 

 कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर शशि गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापित किया निखिल बुक कैफे की ओर से ईशिका ने किया ।

Comments