बाबूजी मारसन्स स्वरूप चंद जी जैन की 97 वीं जयंती पर आयोजित स्मृति समारोह



"अगस्त 19 सन 2024 आज सनातन धर्म का पवित्र पर्व है रक्षाबंधन 

संयोग से बाबूजी मारसंस स्वरूप चंद जैन की आज 97 वीं जयंती पावन

पुण्यात्माओं को देते हैं प्रभुवर ऐसे ही मान और सम्मान 

अतः इस पावन तिथि पर प्रबुद्धजन करते हैं उनका गुणगान।"

    डॉ.राजेन्द्र मिलन की इन पंक्तियों से शुरू हुआ 

 बाबू जी  स्वरूप चंद जैन की 97 वीं जयंती पर स्मृति समारोह ।

संस्कृति भवन, डॉ.बी .आर. आंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा के सभागार में

श्रीमती मधु बघेल पत्नी केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल(मुख्य अतिथि) , प्रोफेसर लव कुश मिश्रा ( अध्यक्ष), स्वागताध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र मिलन, विशिष्ट अतिथियों में निशिराज, डॉ.शशि गुप्ता एवं डॉ श्रीमती राजकुमारी चौहान ने उनकी सामाजिक योगदान की चर्चा करते हुए उनके सेवा कार्य की प्रशंसा की।श्री सुशील सरित ने कुशलतापूर्वक संचालन किया।

 श्री संजय जैन ने बाबू जी के सुपुत्र श्री बिमलेश कुमार जैन की पितृ भक्ति की महत्ता का उल्लेख किया। 

आमंत्रित कवियों में शीलेंद्र वशिष्ठ,इंजीनियर सुरेंद्र बंसल, डॉक्टर रेखा गौतम, राजेश्वरी राज ,चंद्रशेखर शर्मा , श्रीमती रमा वर्मा श्याम, डॉ .सुषमा सिंह, नीलम रानी गुप्ता, हरीश कुमार सिंह भदोरिया, सुधा वर्मा, पदमावती पदम,विनय बंसल, प्रकाश गुप्ता बेवाक, इंदल सिंह इन्दु, डॉ. यशोयश,प्रभात कुमार ,अशोक अश्रु, डॉ राजीव शर्मा निस्पृह, राजकुमार जैन,रजनी  सिंह,श्वेता सागर ,रीता गुप्ता ,यशोधरा यादव यशो, पूजा तोमर, आशुतोष शर्मा,हरवीर परमार, श्री बत्रा, पुंडीर जी और संस्कृति भवन में उपस्थित छात्र- छात्राएं आदि ने बाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके कार्यक्रम में पूर्णरूपेण दायित्व निभाने की जिम्मेदारी समानांतर पत्रिका के कार्यकारी संपादक राहुल मिलन पर रही।  बाबूजी के संदर्भ में एक काव्य प्रतियोगिता भी सम्पन्न हुई जिसमें कवि विनय बंसल को प्रथम, पदमावती को द्वितीय तथा पूजा तोमर को तृतीय घोषित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया ।

 इस स्मृति समारोह का वृत्त चित्र भी तैयार हुआ जिसका यूट्यूब पर प्रसारित भी किया गया।

Comments