बच्चों ने सीखे मुखौटे, कटपुतलि, मुकुट और शिल्प की वस्तूएँ बनाना


- नाट्यकर्म थिएटर संस्था ने लगाई क्लासेज

- आखिरी दिन हुई प्रदर्शनी

आगरा। नाट्यकर्म थिएटर की ओर से शहर में चल रही कला और शिल्प की पाँच दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। आखिरी दिन फतेहाबाद रोड स्थित के कैफ़े में शिविर में प्रशिक्षित हुए बच्चों द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न विभिन्न प्रकार की चीज़ें बनाई। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित पूजा सेन ने बच्चो को थिएटर में प्रयोग होने वाले मुखौटे , कटपुतलि, मुकुट और शिल्प की वस्तुओं का प्रशिक्षण दया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय चौहान, विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. महेश धाकर और अनिल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का  संचालन राम उपाध्याय ने किया और कार्यक्रम का आयोजन र्निदेशिका मन्नु शर्मा ने किया। इस दौरान मालव, काशवी, अनुष्का, पार्थवी, आन्या , रंजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

Comments