तैयारियों में जुटी श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति, केंद्रीय राज्य मंत्री मेले का करेंगे उद्घाटन



- सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा बल्केश्वर महादेव मेला 

- मेले को प्लास्टिक मुक्त करने की भी हुई तैयारी

- तैयारियों में जुटी श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति ने मेले का पोस्टर किया जारी


 आगरा। श्रावण मास के दूसरे सोमवार (29 जुलाई) को बल्केश्वर क्षेत्र में श्री बल्केश्वर मेला समिति द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अति विशिष्ट बल्केश्वर महादेव मेला का विशाल और भव्य आयोजन किया जाएगा। 

       इस बार मेले में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा। पूरा बल्केश्वर महादेव मेला सीसीटीवी कैमरे की नजर में रहेगा। इसका कंट्रोल रूम मंदिर के बाहर रहेगा। पूरे मेला क्षेत्र में पॉलीथिन और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। दुकानों के बाहर डस्टबिन लगाए जाएंगे। समिति की ओर से प्रशासन के साथ मिलकर स्वास्थ्य शिविर, खोया पाया केंद्र, ई टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था, पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, भक्तों के लिए पेयजल और फल की व्यवस्था रहेगी।

         शुक्रवार को संतराम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा मेले का पोस्टर विमोचन कर जारी किया गया। 

       अध्यक्ष महेश निषाद ने बताया कि रविवार दोपहर 2:00 बजे बल्केश्वर चौराहा पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल संयुक्त रूप से बल्केश्वर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उनके साथ महापौर हेमलता दिवाकर, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और पूर्व राज्य मंत्री राकेश गर्ग भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

       क्षेत्रीय पार्षद एवं प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से बल्केश्वर महादेव मेले का विशेष महत्व है। मेले में दूर-दराज एवं आगरा शहर के समस्त मार्गों से लाखों भक्तों, श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों, परिक्रमार्थियों और कांवरियों के बल्केश्वर मेला क्षेत्र में आने का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। कुल मिलाकर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ेगी।  रविवार शाम से ही मेला क्षेत्र में दूर-दूर से कांवर चढ़ाने वाले कांवरियों के साथ-साथ दर्शनार्थियों, परिक्रमार्थियों और भक्त-श्रद्धालुओं का आना शुरू होगा, जो सोमवार देर रात तक अनवरत जारी रहेगा। ऐसे में, श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा प्रशासन के सहयोग से बैरिकेडिंग करके भक्तों को क्रमबद्ध तरीके से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। 

     बल्केश्वर मंडल के भाजपा अध्यक्ष गिर्राज बंसल ने कहा कि 29 जुलाई, सोमवार को स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि बच्चे सुरक्षित रहें, माता-पिता निश्चिंत होकर भगवान की आराधना कर सकें और भक्त, श्रद्धालुओं व कांवरियों को भी कोई बाधा न हो। 

       पोस्टर विमोचन के दौरान कोषाध्यक्ष रविकांत चावला, महामंत्री मुकेश शर्मा, डॉ. महेश फौजदार, शिव शैलेंद्र सिंह, उमेश अरोड़ा, अरुण शिरोमणि, संजय श्रीवास्तव, वीके मित्तल, मयंक खंडेलवाल, संतोष गुप्ता, देवेंद्र गर्ग, प्रदीप एमआर, कुमकुम उपाध्याय, विनीता गोयल, रंजना सक्सेना, अंजली बंसल, रेखा राघव, रमा गुप्ता, सुनीता कपूर, बंटी, कुसुम लता, अंकित कक्कड़, कृष्ण कुमार अग्रवाल, महेश राठौर, बहादुर वर्मा, छवि राम वर्मा और आचार्य एचएस भारती भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Comments