"जल से जीवन" नाटक मंचन में बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश



आगरा। नाट्यकर्म थिएटर की दस दिवसीय बाल रंगमंच नाट्य कार्यशाला का रविवार को समापन हुआ । "जल से जीवन" नाटक का मंचन हुआ जिसमें बच्चों ने पानी बचाने का संदेश दिया जिसका र्निदेशन मन्नु शर्मा ने किया था। नाटक आगरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश शर्मा, विशिष्ठ अतिथि जया सिंह और मुकेश वर्मा ने मां सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

नाटक में नन्हे कलाकारों में  पार्थवी, भव्या, अनुष्का, मनन, युग, मालव, काशवी, उमर ने प्रतिभाग किया। बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति पर तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन नंदिता गर्ग ने किया। इस दौरान रवि, रंजीत गुप्ता, पुष्पेन्द्र, चन्द्र शेखर, आशीष, राम उपाध्याय आदि की मौजूदगी रही।

Comments