International Yoga Day : ताजनगरी में बच्चों से लेकर वृद्धों ने किया योग, स्टेडियम सहित शहरभर के पार्क, सरकारी विभागों, एतिहासिक स्थलों, घरों में हुआ योग
- Get link
- X
- Other Apps
आगरा। 21 जून को दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत वर्ष में हुआ योग पीएम से लेकर आम नागरिकों ने किया योग। इस दौरान आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल और प्रदेश के जल शक्ति, सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पांच हजार से अधिक जनमानस ने सामूहिक योगाभ्यास कर मानव जीवन में योग के महत्व का संदेश दिया। योग दिवस के मौके पर हर वर्ग के व्यक्ति में निरोग्य रहने के लिए योग किया।
योग दिवस का यह आयोजन शहर से लेकर तहसील, ब्लाक स्तर तक उपलब्ध स्थानों पर कार्यक्रम कराये गए। इस दौरान लोगों से योग के इस क्रम को सुचारू रखने का आहवाहन भी किया गया । वहीं अगर सरकारी विभागों की बात करें तो पुलिस लाइन, नगर निगम, मैट्रो परिसर सहित एतिहासिक इमारतें लालकिला जैसे ऐतिहासिक स्थल व शहरभर के पार्कों में योगाभ्यास कराया गया।
जिला प्रशासन द्वारा स्टेडियम में योग पर कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मंत्रीद्वय को स्मृति चिन्ह भेंट किये। विधायक डा जीएस धर्मेंश महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
हम आपसे साझा कर रहे हैं शहर भर में हुए योग दिवस पर कार्यक्रमों के कुछ छायाचित्र - साभार वाट्सएप ग्रुप्स
_________
नगर निगम में योग दिवस पर योग कर निरोगी काया का संदेश दिया गया। महापौर हेमलता दिवाकर, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह और अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
_________
पुलिस लाइन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एडीजी जोन, आईजी रेंज, पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्तों की उपस्थिति में अधिकारियों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
_________
पंचवटी कॉलोनी ताज नगरी फेस दो पर योगा क्लास प्रातः शुरू होकर सूरज की पहली किरण तक चली। सुग्रीव चौहान, श्याम भोजवानी, अभिनव जैन, रिम्मी सलूजा, गीता आहूजा, रश्मि कपिल, अनीता वर्मा, ज्योति नोतनानी, सुमन गोयल, राजकुमारी लोहिया, पवन अग्रवाल, डा एल आर पाठक समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
_________
Comments
Post a Comment