पेड़- पौधे सींचने को हैं तैयार तो ये संस्था दे रही लगाने के लिए मुफ्त पौधे

 


देश में लगातार घट रही हरियाली और पौधों की संख्या को सामान्य और सामान्य से अधिक बनाने के लिए ताजनगरी में   पंजाबी विरासत द्वारा उन परिवारो से निवेदन किया है जो पेड़ - पौधे लगाने को लेकर जागरूक हैं। महामंत्री बंटी ग्रोवर का कहना है कि अगर अब भी जागृति नही हुई तो आने वाले वर्षो मे तापमान कहा से कहा तक पहुंचेगा इसका अंदाज़ा लगाना भी मुमकिन नही है।  अतः अगर समाज का कोई व्यक्ति अपने यहां पेड़ लगाना चाहता है और उसको बड़ा करने की जिम्मेदारी लेता है तो पंजाबी विरासत उनको निशुल्क पोधे उपलब्ध करवाएगा।

 पौधे केवल फोटो खिंचवाने तक ही सीमित न हो उनको बड़ा करने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। 

इच्छुक व्यक्ति स्थान का नाम, पोधो की संख्या इन 9412359878 / 9997707615 / 8171395293       9568393903 / 865040139 दिए गए नंबर पर भेज दे। जहा पौधो की अधिक संख्या होगी वहां पंजाबी विरासत की टीम साथ ही इस वक्त आगरा आई हुई अपने समाज की बच्ची फिल्म तारिका कमलजीत कौर भी आपका हौसला बढ़ाने के लिए आप के बीच मे होगी।


Comments