आगरा हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग, राहगीरों की मदद से बड़ा हादसा होने से बचा



भीषण गर्मी में मगंलवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते उस वक्त बचा जब जागरूक राहगीरों ने ट्रक चालक को ट्रक में आग लगने की बात बताई। बताते चलें कि मंगलवार सुबह एक्सप्रेस वे से होते हुए आगरा की तरफ आ रहे ट्रक के पीछे वाले हिस्से में आग लग गई। ट्रक होटल रमाडा के पास पुल के नीचे से होते हुए गुजरा, ट्रक के पीछे के हिस्से से आग की लपटें उठ रहीं थी। राहगीरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, ट्रक चालक को पता नहीं था कि आग लग गई है। राहगीरों ने ट्रक को ओवर टेक कर रोका, तब तक आग ट्रक के आगे के हिस्से तक पहुंच चुकी थी। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पास के पार्क में लगी समरसेबिल के पानी से आग पर काबू पाया गया। 

सूचना पर पहुंची आग लगने के कारणों में जुटी। थाना ताजगंज क्षेत्र के रमाड़ा होटल का मामला



Comments