हरि बोल सेवा समिति के 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कैंप के समापन समारोह में बच्चों ने बिखेरे रंग




आगराः हरि बोल सेवा समिति के 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कैंप के समापन समारोह में संस्कृति के विविध रंग बिखरे। गीत, संगीत, नृत्य के अलावा जीवन में आत्मविश्वास भरने वाली कलाओं का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिससे तालियों से माहौल गुंजायमान होता रहा।  समिति द्वारा यह ग्रीष्मकालीन शिविर डौली पब्लिक स्कूल, बल्केश्वर में लगाया गया था, जिसका समापन समारोह सदभावना पार्क, कमला नगर में हुआ। 

समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा, सुरेश चंद गर्ग तपन ग्रुप, सुरेश नरूला, ममता सिंघल, वी के मित्तल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला। इसमें तीन वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक की महिलाएं एवं बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। 

हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के कोर्स आयोजित किए गए थे, जिनमें मेहंदी, ब्यूटीशियन, योगा, भरतनाट्यम, ताईक्वांडो, जुडो कराटे, स्केटिंग, डांसिंग आदि प्रमुख थीं। चयनित प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने जो हस्तशिल्प का प्रशिक्षण लिया था, उनकी हस्तशिल्प प्रदर्शनी लगाई गई थी। सभी प्रशिक्षित बच्चों एवं महिलाओं को गिफ्ट और सर्टिफिकेट वितरण किए गए।

समारोह में समिति के सभी पदाधिकारी ममता सिंघल संस्थापक,  मुरारी प्रसाद अग्रवाल मुख्य संरक्षक, भोलेनाथ अग्रवाल अध्यक्ष, विक्की गर्ग महामंत्री, कोषाअध्यक्ष मोहन अग्रवाल, उपमंत्री हरीश पंजवानी, राकेश अग्रवाल, डीके मित्तल, हर्ष अग्रवाल, रघु शर्मा, डोली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अल्पना अग्रवाल, नीतू गर्ग, बबली गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, यशिका अग्रवाल, रंजना सक्सेना, बॉबी अग्रवाल, आशा गर्ग, राधा अग्रवाल, मीनू जिंदल, श्वेता अग्रवाल, शिल्पी गोयल, श्वेता शर्मा, प्रीति अग्रवाल, भावना सिंघल, राखी, मालती, पूजा जैन उपस्थित रहे।।

Comments