सड़कों पर नाली और फूटपाथ पर हुए अतिक्रमण को नगर निगम ने हटवाया और जुर्माना वसूला

आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जलभराव की समस्या को देखते हुए नाले नालियों पर से हर हाल में अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश दिये हैं। इसी के अनुपालन में निगम प्रवर्तनदल की टीम कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को निगम के प्रवर्तन दल ने बोधला से सिकंदरा तक दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान हजारों रुपये जुर्माना वसूलने के साथ आधा दर्जन लोगों को नोटिस जारी किये गये। कार्रवाई के कारण दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।

पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी नगर निगम डाक्टर अजय सिंह ने बताया कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मानसून से पूर्व सभी नाले नालियों से अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देष नगरायुक्त की ओर से दिये गये हैं। इसी के अनुपालन में आज सुबह बोधला रोड से सिकंदरा तक अभियान चलाया गया। इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी किये गये जबकि लगभग तीस हजार रुपये जुमाना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

Comments