दीपक वर्मा, पार्षद चमरौली जिन्होंने चमरौली को नशा मुक्त कराने की खाई थी कसम जो आज जब जिला नशा मुक्ति केंद्र की टीम पहुंची तो हुए खुश



आगरा | जिले में संचालित एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुदानित जिला नशा मुक्ति केंद्र,आगरा द्वारा एक निःशुल्क नशा मुक्ति जन जागरूकता एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें निःशुल्क दवा वितरण, बीपी शुगर की जांच एवं नशा मुक्ति काउंसलिंग का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आगरा श्री अरुण श्रीवास्तव आगरा के निर्देशन में सीएचसी बरौली अहीर के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जनपद आगरा के  नशा मुक्ति के लिए जरूरतमंद गांवों को चिन्हित कर नशा मुक्ति जन जागरूकता कार्यक्रम एवं शिविर आयोजित किए जा रहे हैं| इसी क्रम में बरौली अहीर ब्लॉक के चमरौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में दीपक वर्मा, पार्षद  चमरौली के सहयोग से नशामुक्ति जन जागरूकता एवं परामर्श शिविर शुरूआत किया गया। पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि चमरौली गांव में बहुत ही नशे से ग्रसित लोग थे और जब मैं चुनाव लड़ा तो मैंने वादा किया था कि चमरौली गांव को नशा मुक्ति करके मानूंगा आज मैं धन्यवाद देता हूं 

उक्त अवसर पर मद्य निषेध विभाग के श्री विमल कुमार, एवं नशा मुक्ति केंद्र से आए हुए डॉक्टर श्री सचिन कुमार काउंसलर नीरज शर्मा सिद्धार्थ एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर गिरधर गोपाल सारस्वत, मधु सिंह, नर्स स्टाफ पुष्पेंद्र कुमार, रेनू, ट्रेनर बरौली अहीर सीएससी से आए हुए राधा लैब टेक्नीशियन एवं रीपू दमन सिंह फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे। 

Comments