शहरवासियों को मिली मेट्रो की सौगात, पीएम मोदी ने की वर्चुअल शुरुआत, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी.. किया मेट्रो में सफर

 


Agra. आगरा शहरवासियों का मेट्रो में सफर करने का सपना आखिरकार पूरा हो ही गया। आज पीएम मोदी ने आगरा मेट्रो का कोलकत्ता से वर्चुअल उद्घाटन किया तो वही सीएम योगी ने वर्चुअल उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने मेट्रो में सफर भी किया। आपकों बताते चले कि अभी  प्रायोरिटी कॉरिडोर में मेट्रो का संचालन किया जाएगा जो ताजमहल मेट्रो स्टेशन से मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन तक संचालित होगी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसम्बर 21 को मेट्रो का कार्य शुभारंभ किया था। आगरा मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपए है। मेट्रो के 30 किलोमीटर लंबे दो कॉरिडोर होंगे। कुल 27 स्टेशन बनेंगे, जिसमें 20 एलिवेटेड और 7 भूमिगत होंगे। प्रथम कॉरिडोर 14 किमी (ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक) और द्वितीय कॉरिडोर 16 किमी (आगरा कैंट स्टेशन से कालिंदी विहार तक) हैं। आगरा मेट्रो में 973 यात्री सफर कर सकेंगे। मेट्रो में बेहतरीन ब्रेक सिस्टम है। इससे बिजली का उत्पादन होगा। मेट्रो ट्रेन कोच में 25 सीसीटीवी और बेहतरीन डिस्प्ले बोर्ड लगा है। आगरा मेट्रो ट्रेन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस है। आगरा मेट्रो का संचालन पीएसी डिपो में बने कंट्रोल रूम से हो रहा है।


सीएम योगी ने किया मेट्रो में सफर

आगरा मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद आगरा मेट्रोके सफर भी किया। वो ताजमहल मेट्रो स्टेशन पश्चमी गेट से ताजमहल स्टेशन पूर्वी गेट तक सफर किया। सफर के दौरान सीएम योगी ने ताजमहल का भी दीदार किया। आगरा शहरवासी मेट्रो 7 मार्च से सफर कर सकेगी। इसके लिए उन्हें 10 रुपए से 30 रुपये तक प्रति यात्री किराया देना होगा। आगरा मेट्रो का संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे तक होगा। 

आगरा मेट्रो के शुभारंभ के बाद सीएम योगी ने संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया उनका कहना था कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो का उद्घाटन करके शहर वासियों को मेट्रो की सौगात दे दी है। इतना ही नही उन्होंने उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों को बताई है जिन्होंने समय से पहले ही पार्टी कॉरिडोर मेट्रो के संचालन का कार्य पूरा कर दिया और आज से मेट्रो शहर वासियों को सौगात के रूप में दे दी गई है आगरा मेट्रो के शुरू होने से आगरा शहर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा एक तरफ जहां ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी तो वही शहर का ट्रैफिक और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी सही हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आज आगरा भी यूपी के मेट्रो शहरों में शामिल हो गया है आगरा छठवा शहर है जहां पर मेट्रो पहुंच चुकी है और इसका संचालन भी शुरू हो गया है मेट्रो संचालन का लाभ पूरी तरह से बृजवासियों को मिलेगा। आगरा मेट्रो भी लखनऊ और कानपुर की तरह आमजनमानस के लिए लाभकारी होगी।

उन्होंने कहा कि आगरा अत्याधुनिक सुविधाओं का केंद्र बने इसलिए आगरा शहर में मेट्रो का होना अति आवश्यक था आगरा में पर्यटन के क्षेत्र में तमाम योजनाओ और आने वाली है जिनको तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।।डबल इंजन सरकार के रूप मे आगरा को पर्यटन के क्षेत्र चाहे एयरपोर्ट हो चाहे मेट्रो हो , देने का काम किया है। आगरा वासियो को होली से पहले मिली इस सौगात के लिए धन्यवाद है।

Comments