बालपोथी का लोकार्पण एवं वसंतोत्सव कवि सम्मेलन सम्पन्न

 

आगरा। संस्थान संगम मासिक पत्रिका ने आज यूथ होस्टल में कवियत्री विजया तिवारी की पुस्तक का विमोचन किया गया। जिसके बाद एक काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे सुशील सरित एवं दुर्गविजय सिंह दीप ।समीक्षा की डॉ.शैलबाला अग्रवाल एवं रमा वर्मा 'श्याम' ने कहा कि इस कृति की रचनाएं बच्चों को सही मार्गदर्शन देंगी।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसे कुमारी पूजा तोमर ने गीत गाकर किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  : डॉ.शशि तिवारी थीं। अध्यक्षता  : डॉ. शशि गोयल ने की।

सुशील सरित ने कहा बच्चों सी हैं सहज सरल ये कविताएं। शरद चांदनी धूप धवल ये कविताएं ।दिखलाएंगी मार्ग पढ़ेंगे बच्चे जब , विजया जी की नई नवल  ये कविताएं।

कवियत्री विजया तिवारी ने कहा कि उन्होंने यह महसूस किया कि आज बच्चों को कंप्यूटर और मोबाइल फोन से संबंधित बातें बतानी चाहिए इसलिए मैंने ऐसे विषयों को भी इस कृति में रखा है।

इस अवसर पर परमानंद शर्मा, डॉक्टर असीम आनंद ,डॉक्टर रमेश आनंद, योगेश शर्मा योगी, शरद गुप्ता ,चारु मित्रा, सुमन शर्मा ,डॉक्टर रेखा कक्कड़, पद्मावती,हरेश अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव,किरन शर्मा, रचना मिश्रा,नीलम गुप्ता, रजनी सिंह,हरीश भदौरिया ने बसंती रचनाओं का पाठ किया ।समारोह का संचालन डॉक्टर अशोक अश्रु ने किया ।

Comments