आईएसबीटी पर खड़ी बस में लगी आग, अंदर सो रहे थे चालक और कंडक्टर, कूदकर बचाई जान


आगरा। शुक्रवार देर रात आगरा में बड़ा हादसा होते होते टला, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ISBT पर खड़ी बस में लगी आग,अंदर सो रहे थे चालक और कंडक्टर, कूदकर बचाई जान। बताते चल्रीं की हरियाणा रोडवेज की बस को आईएसबीटी के अंदर खड़ा करके चालक और परिचालक बस को लाक कर सो रहे थे।

संभवत किसी व्यक्ति के द्वारा धूम्रपान करने या आग जलाने के कारण बस में आग लग गई। चालक और परिचालक ने बस में रखे अग्नि सुरक्षा सिलेंडर से आग बुझाने का प्रयास किया। कामयाब न होने पर दूसरी बस से दो सिलेंडर लेकर प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली।

आईएसबीटी पर देर रात खड़ी हुई हरियाणा रोडवेज की बस में आग लग गई। हादसे के दौरान अंदर सो रहे चालक और परिचालक ने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया। आग का रूप विकराल होने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी।



एफएसओ सोमदत्त सोनकर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस को आईएसबीटी के अंदर खड़ा करके चालक और परिचालक बस को लाक कर सो रहे थे।

संभवत: किसी व्यक्ति के द्वारा धूम्रपान करने या आग जलाने के कारण बस में आग लग गई।

Comments