ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सम्मेलन : कोरोना काल में प्राणों की आहुति देने वाले चिकित्सकों को मिले शहीद का दर्जा



ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सम्मेलन  भावना क्लार्क इन होटल ,आगरा में दोपहर बाद संपन्न हुआ। मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए ब्रज क्षेत्र चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सकों ने अबकी बार ,४०० पार का संकल्प लिया।

  सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम मुख्य अतिथि राम प्रताप सिंह चौहान,  प्रदेश महामंत्री ,भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक महेश गोयल, श्री नागेंद्र  सिकरवार , डा हेमेंद्र  विक्रम, डॉक्टर पंकज नगायच, डॉ विमल भारद्वाज ,डॉ अनूप दिक्षित, डॉक्टर एन पी सिंह ने किया।

 सम्मेलन के उद्देश्य को समझाते हुए डॉक्टर पंकज नगायच ने बताया की  चिकित्सकों और संगठन के बीच परस्पर संवाद हेतु ये सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। जो कुछ भी पार्टी के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जा रहा है वह यह प्रकोष्ठ अपने सदस्यों के बीच में रखकर जनता के बीच में पहुंचाता है और चिकित्सकों की समस्याओं को भी यह प्रकोष्ठ संगठन तक पहुंचाता है, इसलिए ऐसी चिकित्सा की सम्मेलन अत्यधिक आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा पंकज नगायच ने इस बात को रखा कि चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल के दौरान एकल विंडो का प्रावधान होना चाहिए ।आगे उन्होंने इस बात को भी रखा की रिन्यूअल प्रतिवर्ष ना होकर प्रति 5 वर्ष में होने चाहिए ।डॉक्टर नगायच ने  कोरोना कल में जान गवा चुके सभी चिकित्सकों को शहीद का दर्जा देने की बात कही एवं उनके परिवारों की चिंता सरकार करें इस बात को भी रखा ।बरेली से पधारे डॉक्टर विमल भारद्वाज ने बताया कि प्रकोष्ठ के लोग घर-घर जाकर चुनाव के दौरान कार्य तो करते ही है , पूरे वर्ष भी प्रकोष्ठ के चिकित्सक मरीज के बीच में उनकी सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीयता का भाव भी जागते हैं। अलीगढ़ से आए सहसंयोजक डॉक्टर एन पी सिंह ने बताया कि कैसे मंडल स्तर तक चिकित्सा प्रकोष्ठ संगठन के कार्यों को निर्वहन कर रहा है ।वरिष्ठ चिकित्सक एवं आईएम ए के अध्यक्ष निर्वाचित डॉक्टर अनूप दीक्षित ने बताया कि कैसे छोटे से छोटा चिकित्सकीय कार्य भी लोगों के हृदय में बैठ जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का ट्रेंड कंपाउंडर या नर्स भी यदि गांव गांव, मोहल्ले मोहल्ले जाकर लोगों का बीपी नाप ले तो अधिक से अधिक संख्या में  ब्रेन हैमरेज के जो मरीज हैं उनको ऐसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है। पूर्व विधायक महेश गोयल ने पार्टी के कार्यों को विस्तार से समझाते हुए बताया कि चिकित्सक को भगवान का दर्जा इसीलिए दिया गया है क्योंकि वह  मरीजों की जान को बचाता है और चिकित्सक अति पूजनीय है ।नागेंद्र सिकरवार जी ने चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाते हुए बहुत मजबूती के साथ  बताया कि चिकित्सक कैसे जनता को प्रेरित कर सकता है ,मतदान के लिए।

 राष्ट्र के हित में मतदान  करो की मोहर को बनवाकर पर्चों पर लगवाने से मरीज और उनके परिवार वाले प्रेरित होंगे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए ।योगी मोदी के कार्यों की सफलता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार का जो नारा है, वह 100% चरितार्थ होगा। अधिक से अधिक मतदान हो, अधिक से अधिक अंतर से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य प्रत्याशी जीते यह हम सभी का उद्देश्य है।

श्री राम प्रताप चौहान जी के ओजस्वी उद्बोधन ने दर्शकों को कई बार तालियां बजाने के लिए प्रेरित किया। आयुष्मान भारत योजना ,जनधन गारंटी योजना, प्रत्येक घर में शौचालय, उज्ज्वला योजना ,गरीबों के लिए आवास  एवं राशन की व्यवस्था इन सभी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार की जो होली है वह पिछले 500 वर्षों में नहीं देखने को मिली। राम मंदिर का निर्माण के साथ रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्ति का रखा जाना भारतीय इतिहास के सबसे गौरवपूर्ण क्षणों में से एक है इसलिए इस चिकित्सा महासम्मेलन के मंच से आगरा वासियों को उन्होंने राममयी होली की शुभकामनाएं दी ।श्री चौहान ने बार-बार अपने उद्बोधन में चिकित्सकों की तारीफ करते हुए यह बताया कि कैसे कोरोना कल के दौरान चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। सारा राष्ट्र चिकित्सकों का ऋणी है। अंततः कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर हेमेंद्र विक्रम ने जनता से अपील करी की अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान इसलिए भी करें क्योंकि राष्ट्र हित योगी और मोदी के संकल्प में ही निहित है। उन्होंने बताया कि कैसे जन् औषधि केंद्रों का बनना लाभकारी है। अपने अनुभव से उन्होंने बताया कि उनके पास बहुत गरीब मरीज आते  हैं जो की ₹50 तक की दवाई खरीदने के सक्षम नहीं है और ऐसे लोगों को जन औषधि केंद्र, सस्ती दवाई मुहैया कराते  हैं जो कि अपने आप में एक मिसाल है।

आयुष्मान भारत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा जब प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बन जाएगा तो इलाज समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचेगा। कार्यक्रम में ब्रज क्षेत्र के तमाम जिलों से चिकित्सक मौजूद रहे।

Comments