माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था ने काव्य गोष्ठी कर मनाई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

 

■ मेरे द्वार आज देखो श्रीराम आ रहे  हैं"

 ■ माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मनाया दीपोत्सव...

आगरा। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था के द्वारा राजदीप कॉलोनी फेस  २ दयाल बाग में दीपोत्सव एवं श्री राम पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। शहर के प्रतिष्ठित कवियों ने श्री राम की भक्ति से ओतप्रोत अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को राम मय कर दिया। डॉ भीम राव आंबेडकर  विश्वविद्यालय के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर लव कुश मिश्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने पूर्ण विश्व में प्राण प्रतिष्ठा को एक अप्रतिम पावन पर्व की संज्ञा दी । विख्यात  कवियों में डॉ.राजेंद्र मिलन, डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा श्याम,कुमार ललित,प्रकाश गुप्ता बेबाक,दीपक श्रीवास्तव, सुधा वर्मा, इन्दल सिंह'इन्दु' , उदयवीर सिंह, श्वेता सागर आदि ने राम जी पर रचनाओं का पाठ किया। संस्था अध्यक्ष निशिराज ने श्रीराम के अपने बहुचर्चित भजन" मेरे द्वार आज देखो श्रीराम आ रहे हैं" को स्वरबद्ध गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के उपाध्यक्ष दुर्गेश पांडे, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन ,अतुल दक्ष, नागेश शुक्ला की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments