ताज महोत्सव-2024 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा ऑडिशन 20, 21 को


विभिन्न विधाओं यथा साँस्कृतिक कार्यकम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यकम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार करें प्रतिभाग

आगरा। ताज महोत्सव 2024 को लेकर स्थानीय कलाकारों संचालकों का ऑडिशन जल्द शुरू होने जा रहा है। संयुक्त निदेशक पर्यटन ने अवगत कराया है कि आगामी ताज महोत्सव-2024 हेतु स्थानीय कलाकारों, उदघोषकों आदि के चयन के लिए स्वर कला परीक्षा (आडिशन) दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2024 (शनिवार एवं रविवार) को प्रातः 11 बजे से सॉय 05 बजे तक सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय प्लेस, आगरा में आयोजित किया जायेगा।

 जिसमें विभिन्न विधाओं यथा साँस्कृतिक कार्यकम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री आदि के कार्यकम हेतु स्थानीय इच्छुक कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि सभी प्रतिभागी सचिव, ताज महोत्सव समिति को सम्बोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से, जिसमें प्रतिभागी का नाम, पता एवं मोबाइल नम्बर के साथ अपनी प्रस्तुत विधा के बारे में सूचना दिनॉक 20 एवं 21 जनवरी 2024 को कार्यकम से पहले प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

Comments