सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ शुभारम्भ, नियमों को ध्यान में रख वाहन चलाने के लिए किया जाएगा प्रारित


आगरा। ताजनगरी में सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल से ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य एमएलसी अतिथि विजय शिवहरे द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ कराया गया। उक्त कार्यक्रम में आगरा जनपद के प्रशासन, यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा स्टेकहोल्डर्स विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह  भेटकर उनका स्वागत किया गया। यह अभियान 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। 

 कार्यक्रम में दौरान श्री मंयक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा, श्री अरूण कुमार, आरटीओ आगरा, श्री अरूण चन्द्र, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्ररेट, आगरा, श्री बी0पी0 अग्रवाल, आरएम, उ0प्र0रा0स0प0नि0 आगरा, श्री एन0सी0 शर्मा, एआरटीओ(प्रशा0) आगरा, श्री ललित कुमार व श्री आलोक कुमार, एआरटीओ(ई) आगरा, श्री अमित वर्मा व श्री शिवकुमार, पीटीओ आगरा, श्री अनुराग यादव, सेवा प्रबन्धक, आगरा एवं होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री संजय तोमर व प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेन्द्र कुमार, स्कूल के अध्यापक व बच्चें, कर्मचारीगण तथा एन0सी0सी0 कैडेटस, ट्रान्सपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों सहित लगभग 650 लोग उपस्थित रहे। 




मुख्य अतिथि मान0 श्री विजय शिवहरे, सदस्य विधान परिषद, आगरा-फिरोजबाद द्वारा अपने परिवार एवं रिश्तेदार को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए वाहन संचालन करने हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया। श्री मंयक ज्योति, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) आगरा  एवं श्री अरूण कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी, आगरा द्वारा डी0एल0 प्राप्त करने  तथा वाहन के वैध प्रपत्र होने के उपरान्त ही छात्र-छात्राओं को वाहन संचालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम में उपस्थित सभी लागों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया तथा बिना सीटबेल्ट, बिना हेलमेट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नशा करके वाहन न चालाने हेतु प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि मान0 श्री विजय शिवहरे, सदस्य विधान परिषद, आगरा-फिरोजबाद द्वारा ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 06 प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की शपथ दिलायी गयी।

Comments