हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहादत दिवस 17 दिसंबर को



आगरा। हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी जिनकी शहादत दिवस नानक शाही कैलेंडर के अनुसार पोह सुदी सप्तमी यानी की 17 दिसंबर को पूरे देश में श्रृद्धा पूर्ण वातावरण मे बनाया जायेगा। इसी कड़ी मे उनकी चरण छोह प्राप्त स्थान जो की सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान है के तत्वाधान मे सुबह 7 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा यह जानकारी प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह ने प्रेस वार्ता मे दी।

गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह जी ने बताया की दीवान मे भाई गुरमेल सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर,भाई जसपाल सिंह अखंड कीर्तनी जत्था,ज्ञानी ओंकार सिंह हेड प्रचारक,भाई बृजेंद्र सिंह, भाई मेजर सिंह, स्त्री सिंह सभा गुरुद्वारा माईथान अपने कीर्तन और कथा से संगत को निहाल करेंगे।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया की इस स्थान पर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने माई को आकर दर्शन दिए थे इसलिए इस स्थान का नाम माईथान है। गुरुद्वारा माईथान पर पार्किंग बी पी ऑयल मिल पर होगी।

प्रेस वार्ता मे उपरोक्त के अलावा चेयरमैन परमात्मा सिंह,पाली सेठी ,हरमिंदर सिंह पाली, सन्नी अरोरा,वीरेंद्र सिंह, रशपाल सिंह,सतविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, बावा शेरी, रविंदर ओबराय,परमजीत मक्कर,बंटी चावला,जसमीत सिंह,धर्मवीर सिंह ,गुरप्रीत,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments