WORLDCUP 2023 के फाइनल मैच के महा-मुकाबले के लिए तैयार देश, ताजनगरी के होटलों, पार्कों, रेस्ट्रा में डिस्काउंट ऑफर के साथ लगी बड़ी स्क्रीन में उठायेंगें लुत्फ


आगरा। मैच की दीवानगी तो वर्षों से देखी जा रही है और जब बात हो विश्व कप के फाइनल मैच की तो बात ही अलग है। आज होने वाले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट विश्व कप का मैच को लेकर विश्वभर में रोमांच बना हुआ है। बताते चलें कि आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत में हुई है। वहीं आज होने वाला फाइनल मैंच रविवार दोपहर दो बजे से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत को विजय बनाने के लिए क्रिकेट प्रेमीयों ने अपने अपने हिसाब से भगवान से इड़िया को जिताने के लिए पूजा अर्चना की है तो किसी ने दरगाह में। 


मैच को रोमांचित और सामूहिक देखने के लिए ताजनगरी में लगभग कुल दस जगहों पर होगा लाइव प्रसारण। इसी के साथ सितारा होटलों में स्क्रीन पर देख सकेंगे मैच -बार में वेबरेज पर डिस्काउंट दिया जाएगा।


यहां लगी है स्क्रीन

  • दहतोरा रोड स्थित पश्चिम पुरा में ब्रज द्वारिका सोसाएटी में
  • सिकंदरा के अमल गार्डन में
  • आवास विकास सेक्टर-9 के क्रिस्टल वैली में
  • भारत विकास परिषद द्वारा विजय नगर में
  • आगरा क्लब द्वारा कैंट में
  • शास्त्री पुरम के अपर्णा प्रेम सोसाएटी में
  • कैंट के अटल चौक में
  • डीए द्वारा चौपाटी में
  • दगाह स्थित कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय निवास पर
  • आगरा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा न्यू आगरा पार्क में


आस्ट्रेलिया के सामने होगी भारतीय टीम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को मेन्स वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। पांच बार की विश्व विजेता आस्ट्रेलिया के सामने दो बार विश्व विजेता भारतीय टीम है, जो 2023 में हुए मैचों में सभी मैच जीती है। 


बाईपास स्थित भगत हलवाई पर कल होगा मिठाई का वितरण

शिशिर भगत ने जानकारी देते हुए बताया की अगर आज होने वाले मैच में अगर भारत जीतता है तो सोमवार को खंदारी स्थित शोरूम पर मिठाई का वितरण किया जाएगा। 


पीएम सहित कई राज्यों के सीएम हो सकते हैं मौजूद

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पीएम मोदी के साथ कई राज्यों की सीएम भी मौजूद हो सकते हैं। इसी के साथ मिली जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया के पीएम भी हो सकते हैं मौजूद। 


मैच शुरु होने से पहले भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान दिखाएंगे करतव

मैच शुरु होने से पहले भारतीय वायु सेना के लडाकू विमान करतब दिखाएंगें तो वहीं पहली पारी समाप्त होने के बाद 15 मिनट का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमें विश्व कप विजेताओं का सम्मान किया जाएगा 

दूसरी पारी के ड्रिंक्स  ब्रेक के दौरान भी 90 सैकेंड का लेजर एंड लाइट शो का आयोजन भी किया जाएगा। 


Comments