दिवाली की पूजा के बाद लक्ष्मी गणेश की पुरानी मूर्ती और जले हुए दीपकों घर में रखा तो बिगड़ सकते हैं ये काम : ज्योतिषाचार्य अनिता पाराशर

 


 - ज्योतिषाचार्य अनिता पाराशर

इस बार 12 नवंबर रविवार के दिन दिवाली का त्‍योहार था । दिवाली के मौके पर गणेश-लक्ष्‍मी जी की पूजा की जाती है। लोग गणेश-लक्ष्‍मी की नई मूर्तियां घर में खरीदकर लाते हैं और पूजा के स्‍थान पर इन्‍हें स्‍थापित किया जाता है और पुरानी मूर्तियों को वहां से हटा लिया जाता है लेकिन सालभर जिन मूर्तियों की आपने पूजा की है, उन्‍हें हटाने के बाद आखिर उनका किया क्‍या जाए? यहां जानिए इसके बारे में

जानें पुरानी मूर्तियों का क्‍या करना चाहिए 

गणेश लक्ष्‍मी की नई मूर्तियां आने के बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर उनकी पूजा करनी चाहिए पुरानी मूर्तियों को पूजा वाले स्‍थान पर ही रहने दें । भाई दूज के बाद नई मूर्तियों को चौकी पर से हटाएं इसके बाद पुरानी मूर्तियों को बड़े विनम्र भाव एवं श्रद्धा पूर्वक प्रार्थना करें कि हे प्रभु आपने पूरे वर्ष मेरे परिवार पर अपनी कृपा बनाकर रखी है

आपसे प्रार्थना है कि अब आप नई मूर्तियों में अपना स्‍थान ग्रहण करें इसके बाद पुरानी मूर्तियों की रोली अक्षत, खील-बताशे, पुष्‍प, मिष्‍ठान वगैरह चढ़ाकर पूजा करें आरती करें, इसके बाद नई मूर्ति को वहां पर रख दें और पुरानी मूर्ति को पूजा के स्‍थान से हटा दें हटाने के बाद पुरानी मूर्तियों को किसी अखबार या पेपर में लपेट कर सुरक्षित रख दें और जब आपको मौका मिले तब इन मूर्तियों को विसर्जित कर दें भूल से भी पुरानी मूर्तियों को इधर-उधर न रखें और न ही गंदे पानी या गंदे स्थान पर फेकें ।

दीए को नदी में करें प्रवाहित

धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, दीपावली के दिन दीप प्रज्वलित किया जाता है. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है, तो वहीं दीपावली के बाद दीपक को नदी में प्रवाहित करना चाहिए. घर में दीपावली के दिन जले हुए दीपक रखने से नकारात्मकता का संचार होता है.
दीपावली के दिन जलाए गए दीपक को अगले दिन पवित्र नदी में प्रवाहित करना चाहिए. इतना ही नहीं, दीपावली में जले दीपक का ज्योतिष गणना में कई उपाय भी बताए हैं. इसके अनुसार दिवाली के बाद दीए के उपाय करने से घर से नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं. ऐसे में दिवाली के बाद जलाए गए दीए में से 5 घर में रखें और बाकी बच्चों में बांट दें. इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में आ रहे सभी दुख दूर हो सकते हैं.

ज्यादातर लोग दिवाली में जलाए गए दीए नदी में प्रवाहित नहीं कर पाते हैं. यदि ऐसा है तो इन दीयों को घर में छिपाकर यानी ऐसी जगह रखें, जहां किसी की नजर ना पड़े. कहते हैं कि घर में रखे दीए देखकर घर से निकलना शुभ नहीं होता है और बना बनाया काम भी बिगड़ सकता है. इसके लिए बेहतर है कि इन दीपों को घर में छिपाकर रखें. ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है.

- ज्योतिषाचार्य अनिता पाराशर

Comments